भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल रेलवे स्टेशन पर बिजली बचाने की दिशा में बड़ी पहल हुई है। अब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर जैसे ही कोई ट्रेन आएगी, वहां लगी सभी एलईडी लाइट चालू हो जाएगी और ट्रेन के जाते ही 50 फीसद बंद भी हो जाएगी। इससे 50 फीसद बिजली बचेगी। सोमवार को भी ट्रेन के आने व जाने पर लाइटें चालू व बंद हुईं। भोपाल रेल मंडल के हरदा स्टेशन पर यह पहल की जा चुकी है।
भोपाल रेल मंडल के पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि वर्तमान में प्लेटफार्म-1 पर यह व्यवस्था की गई है। जिसमें प्लेटफार्म की सभी एलईडी लाइट को होम एवं स्टार्टर सिग्नल से जोड़ दिया गया है। इसके अनुसार जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर प्रवेश करेगी प्लेटफार्म पर लगी सभी लाइटें चालू हो जाएगी, जो ट्रेन के खड़ी होने तक चालू रहेगी। जब गाड़ी को स्टार्टर सिग्नल मिलेगा और सिग्नल पार करेगी, तब स्वतः ही प्लेटफार्म पर 50 फीसद लाइट बंद हो जाएगी। प्लेटफार्म पर लाइट की व्यवस्था 50 फीसद इसलिए भी की गई क्योंकि राजधानी होने के कारण स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन अधिक रहता है।
हरदा में सफल प्रयोग
पायलट प्रोजेक्ट के तहत हरदा रेलवे स्टेशन पर कुछ समय पहले ही सफल प्रयोग किया गया है। किसी ट्रेन के आने पर स्टेशन की 100 फीसद लाइट जल उठती है और जाते ही 70 फीसद बंद हो जाती है। सिर्फ 30 फीसद लाइट ही चालू रहती है। यानी 70 फीसद तक बिजली की बचत होती है। इसके बाद ही भोपाल में भी पहल की गई।
200 यूनिट रोज खपत
प्लेटफार्म नंबर-1 पर शाम 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक 12 घंटे में करीब 200 यूनिट बिजली की खपत होती है, जो अब घटकर 80 यूनिट रह जाएगी। भोपाल मंडल यह व्यवस्था अन्य स्टेशनों पर भी करने जा रहा है। इससे न सिर्फ बिजली की बचत होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सार्थक प्रयास होगा।
... तो बचेंगे पौने दो लाख रुपये
रेलवे स्टेशन पर छह प्लेटफार्म है। फिलहाल बिजली बचत की पहल एक प्लेटफार्म पर हुई है। इससे रेलवे एक रात में एक हजार रुपये की बिजली बचा सकेगा लेकिन यदि सभी प्लेटफार्म पर व्यवस्था हुई तो एक रात में छह हजार रुपये बचेंगे। यानी महीने में पौने दो लाख रुपये की बचत होगी।