Bhopal News: नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे में अलग-अलग स्टेशनों पर पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खण्ड के गणेशगंज स्टेशन पर थर्ड रेल लाइन पर नान इंटरलाकिंग कार्य हो रहा है। इसके कारण 12 ट्रेनों को निरस्त और दो ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।
निरस्त होने वाली ट्रेन
01885 बीना-दमोह पैसेजर 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक निरस्त
01886 दमोह-बीना पैसेजर 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक निरस्त
06603 बीना-कटनी मुरवाड़ा मेमू 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक निरस्त
06604 कटनी मुरवाड़ा-बीना मेमू 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक निरस्त
11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक निरस्त
11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक निरस्त
22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक निरस्त
22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक निरस्त
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक निरस्त
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक निरस्त
11703 रीवा-डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 14 अप्रैल को निरस्त
11704 डा. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 16 अप्रैल को निरस्त रहेंगी।
मार्ग परिवर्तित चलेगी ट्रेन
15 अप्रैल को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रारंभ होने वाली ट्रेन 11466-11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यह दोनों दिशाओं में परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर चलेगी।