Bhopal News: गुलाब प्रदर्शनी में आए प्यार के प्रतीक 440 वैरायटी के गुलाब, सर्द होने पर काला हो जाता है ब्लैक लेडी गुलाब
गुलाब उद्यान में हुआ 43वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का उद्धाटन। प्रदर्शनी में रायल फैमिली के गुलाबों के देखने के लिए लोग खासी रुचि दिखा रहे हैं।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 14 Jan 2024 09:07:12 AM (IST)
Updated Date: Sun, 14 Jan 2024 09:07:12 AM (IST)
HighLights
- आबरा का डाबरा गुलाब में स्ट्राइप होती है। दो कलर के इस गुलाब के फूल छोटे होते हैं।
- स्वाइललेस गुलाब में लालीपाप गुलाब के फूल बहुत ही खूबसूरत हैं।
- गुलाब प्रदर्शनी में पहले दिन कट फ्लावर की जजिंग हुई, जिसमें मुख्य जज के रूप में उरुग्वे की रोसारियो अल्गोर्टो मौजूद रहीं।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। गुलाब हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। शहर के गुलाब उद्यान में सैकड़ों किस्म के गुलाब लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए है। यहां शनिवार को 43वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी में रायल फैमिली के गुलाबों के देखने के लिए लोग खासी रुचि दिखा रहे हैं। प्यार, मनुहार के लिए यहां 440 वैरायटी के गुलाब मौजूद हैं, जिसमें टाटा सैनिटेरियन, आबरा का डाबरा, ब्लैक लेडी, डेविन, फर्स्ट लव आदि किस्म के गुलाब मौजूद हैं। पहले दिन कट फ्लावर की जजिंग हुई, जिसमें मुख्य जज के रूप में उरुग्वे की रोसारियो अल्गोर्टो मौजूद रहीं। उन्होंने रायल फैमिली के गुलाबों को जज किया। इस दौरान गुलाब की रायल फैमिली के गुलाब किंग आफ द शो, प्रिंसेस आफ वेल्स, क्वीन आफ द शो, फ्लोरिबंडा प्रिंस आफ द शो, मैजिक कराओजल, प्रिंसेस आफ द शो, फ्लैम बायंट भी शामिल किए गए।
फूलों के बीच गूंजे फूलों के गीत
शाम को प्रदर्शनी शुरू होते ही फूलों के शौकीन लोग इनका दीदार करने और फोटो क्लिक करने पहुंचे। फूलों की महक के बीच प्रसन्न राव और संदीपा पारे के फूलों पर गीत फूल तुम्हे भेजा है खत में..., बहारों फूल बरसाओं गीत माहौल को खुशगवार बना रहे थे। देर रात तक गुलाब से मिलने और फोटो खीचनें का दौर चला। रविवार को एग्जीबिशन सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुलेगी।
रंग-बिरंगे पुष्पों संग ली सेल्फी
लोगों ने ब्लैक लेडी, आबरा का डाबरा और लालीपाप के साथ सेल्फी भी ली। स्वाइललेस गुलाब में लालीपाप गुलाब के फूल बहुत ही खूबसूरत हैं। इसमें रेल इंजन का बर्न कोल और ईंट के टुकड़े को गमले में उपयोग किया जाता है। इसमें मिट्टी की जरूरत नहीं होती और कोई बीमारी भी नहीं लगती। वहीं ब्लैक लेडी प्रजाति का डार्क मेहरून कलर का गुलाब है, जो ज्यादा ठंड होने पर ब्लैक नजर आता है। वहीं आबरा का डाबरा गुलाब में स्ट्राइप होती है। दो कलर के इस गुलाब के फूल छोटे होते हैं।
आबरा का डाबरा होता है वेलवेट गुलाब
सोसायटी के अध्यक्ष लक्ष्मेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि आबरा का डाबरा गुलाब की खासियत है कि ये वेलवेट गुलाब होता है। इसके अंदर सफेद कलर की छिट की डिजाइन होती है जो इस गुलाब को और भी खूबसूरत बनती है। वहीं ब्लैक लेडी गुलाब दिखने में तो खूबसूरत है ही, साथ ही नाम काफी रोचक है। इसकी खुशबू बगीचों को महका सकती है। ये लाल से काले रंग का बिना परेशानी से उगने वाला गुलाब है। वहीं डेविन गुलाब पूरी तरह खिलता नहीं है, लेकिन इसकी खुशबू गजब की होती है। साथ ही ये गुलाब बहुत पापुलर है।
जबकि टाटा सैनिटेरियन गुलाब असामान्य दो रंग का गुलाब होता है, जो देखने में बेहद ही सुंदर होता है। इस की खासियत ये ठंडें प्रदेशों में अधिक खिलता है। फर्स्ट लव गुलाब हल्का गुलाबी रंग का होता है। इस की महक धीमी-धीमी मन को महकने वाली होती है, इसकी पंखुडी बहुत ही साफ्ट होती है।
जिला भ्रमण के दौरान नर्सरियों को देखने मैं स्वयं जाऊंगा : मंत्री कुशवाह
उद्घाटन के दौरान सामाजिक न्याय, दिव्यांग जन कल्याण, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि वे जिला भ्रमण के दौरान स्वयं नर्सरियों का निरीक्षण करेंगे और नर्सरियों को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करेंगे। योजनाओं को बनाने में मैदानी अधिकारियों से मिले फीडबैक का अहम स्थान होता है। अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने विभाग में हो रहे कार्यों की जानकारी दी। संचालक उद्यानिकी निधि निवेदिता ने बताया कि विभाग में लगभग 300 नर्सरियां हैं। नर्सरियों के उन्नयन के लिए विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। पौध उत्पादन की नवीन तकनीक विकसित की जा रही है। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के मानक अनुसार पौध तैयार करने के लिए नर्सरियों में आधुनिक सुविधाएं स्थापित हैं।