भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
स्पेशल ट्रेनों की संख्या शुक्रवार रात 12 बजे से बढ़ जाएगी। 5 जोड़ी नई ट्रेनें भोपाल, हबीबगंज और संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इनमें यात्रा के लिए गुरुवार सुबह 8 बजे से रिवर्जेषन होने लगा था। बता दें कि 12 सितंबर से 40 जोड़ी ट्रेनें चलनी है इनमें से 5 जोड़ी ट्रेनें भोपाल रेल मंडल के स्टेषनों से होकर गुजरेंगी। इनके ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सहूलियतें होंगी।
भोपाल स्टेशन पर पहुंचने का समय
- 02976 जयपुर-मैसूर स्पेशल सोमवार व बुधवार अगले दिन सुबह 7ः05 बजे
- 02975 मैसूर-जयपुर स्पेशल गुरुवार व शनिवार अगले दिन शाम 5ः50 बजे
- 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर राप्ती सागर स्पेशल शनिवार व सोमवार उसी रात 9ः05 बजे
- 02592 यशवंतपुर-गोरखपुर राप्ती सागर स्पेशल सोमवार व गुरुवार अगली रात 12ः01 बजे
- 02627 बेंगलुरू-नई दिल्ली कर्नाटक स्पेशल प्रतिदिन अगली रात 11ः30 बजे
- 02628 नई दिल्ली-बेंगलुरू कर्नाटक स्पेशल प्रतिदिन अगले दिन सुबह 6ः45 बजे
- 02615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी स्पेशल प्रतिदिन अगले दिन की शाम 7ः10 बजे
- 02616 नई दिल्ली-चेन्नई जीटी स्पेशल प्रतिदिन अगले दिन सुबह 5ः20 बजे
--------
संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रुकने का समय
- 02911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा स्पेशल मंगलवार, गुरुवार व शनिवार देर रात 3ः40 बजे
- 02912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा स्पेशल सोमवार, गुरुवार व शनिवार अगली रात 9ः00 बजे