भोपाल। राजधानी भोपाल व आसपास के यात्रियों को मंडल के इटारसी से लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें मिलेंगी हैं। ये ट्रेनें सिंकदराबाद, दानापुर, एलटीटी, गोरखपुर व छपरा के लिए मिलेंगी। रेलवे ने इन ट्रेनों की समय सारणी जारी कर दी है।
ये लंबी दूरी की क्लोन ट्रेनें है। रेलवे बोर्ड ने बीते दिनों इन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी।
------------------
ट्रेन व इटारसी पहुंचने का समय
- 02787 सिकंदराबाद-दानापुर हमसफर एक्सप्रेस, सिकंदराबाद से दानापुर 21 सितंबर से हर रात 10.10 बजे मिलेगी
- 02788 दानापुर-सिकंदराबाद हमसफर एक्सप्रेस, दानापुर से सिकंदराबाद 23 सितंबर से हर रात 12.40 बजे मिलेगी
- 01055 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल, एलटीटी से गोरखपुर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार रात 10.20 बजे मिलेगी
- 01056 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल, गोरखपुर से एलटीटी बुधवार, शुक्रवार, रविवार व मंगलवार देर रात 3.15 बजे मिलेगी
- 01059 एलटीटी-छपरा स्पेशल, एलटीटी से छपरा मंगलवार, गुरुवार व शनिवार रात 10.20 बजे मिलेगी
01060 छपरा-एलटीटी स्पेशल, छपरा से एलटीटी गुरुवार, शनिवार व सोमवार देर रात 3.15 बजे मिलेंगी