भोपाल स्टेशन पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित दोनों इंजीनियर नौकरी से बर्खास्त
- भोपाल रेल मंडल ने दुष्कर्म की घटना के चौथे दिन की कार्रवाई ----- भोपाल(नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल रेलवे स्टेशन पर युवती के साथ शनिवार को हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित राजेश तिवारी और आलोक मालवीय को रेलवे की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार की दोपहर में की गई। राजेश डीआरएम कार्यालय में सीनियर सेक्
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 30 Sep 2020 04:05:54 AM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Sep 2020 04:05:54 AM (IST)

- भोपाल रेल मंडल ने दुष्कर्म की घटना के चौथे दिन की कार्रवाई
-----
भोपाल(नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल रेलवे स्टेशन पर युवती के साथ शनिवार को हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित राजेश तिवारी और आलोक मालवीय को रेलवे की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार की दोपहर में की गई। राजेश डीआरएम कार्यालय में सीनियर सेक्शन इंजीनियर सेफ्टी व आलोक मालवीय भोपाल रेलवे स्टेशन पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत का काम देख रहा था। दोनों पर उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की 22 वर्षीय युवती ने स्टेशन परिसर में बने रेलवे के वीआइपी गेस्ट हाउस में सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जीआरपी भोपाल ने घटना के पहले ही दिन दोनों को आरोपित बनाया था। रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से जेल भेज दिया गया था। इधर, भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई थी, जिसने सोमवार की शाम को रिपोर्ट सौंप दी थी। उस रिपोर्ट में दोनों के आचरण को रेल सेवा नियमों के खिलाफ गंभीर कृत्य माना था, जिसके बाद दोनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों को किसी भी तरह के लाभ की पात्रता नहीं होगी। इसकी पुष्टि पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका दीक्षित ने की है। भोपाल रेलवे स्टेशन परिसर में रेल कर्मियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने की देश में संभवतः यह पहली घटना थी। इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।