- औबेदुल्लागंज की रेलवे कालोनी का मामला, 45 साल से यहां लगातार की जा रही है स्थापना
औबेदुल्लागंज (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नगर के वार्ड नंबर 13 स्थित रेलवे कालोनी में हर साल नवरात्र पर मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जाती है, लेकिन इस बार इसमें अड़चन आ रही है। दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने प्रतिमा की स्थापना पर रोक लगा दी है। इसी के विरोध में मां रेलवे दरबार दुर्गा उत्सव समिति ने भोपाल डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। लेकिन डीआरएम ने भी रेलवे परिसर में स्थापना करने से मना कर दिया। बता दें कि समिति द्वारा करीब 45 वर्षों से रेलवे कालोनी में दुर्गा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य इस वर्ष भी देवी मां की प्रतिमा की स्थापना करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन रेलवे के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ने समिति के सदस्यों को रोक दिया। समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह राजपूत, निर्मल यादव, भूरा चौहान, भूपेंद्र कपूर, योगेश श्रीवास्तव, मदन निहाल ने बताया कि रेलवे अधिकरियों द्वारा केंद्र की गाइडलाइन का बहाना बनाकर धार्मिक कार्य में अड़ंगा डाला जा रहा है और रेलवे के उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने की बात कही जा रही है। ज्ञात हो कि दुर्गा उत्सव को लेकर सरकार द्वारा अनुमति प्रदान की जा चुकी है, लेकिन रेलवे के अधिकरियों द्वारा अनुमति न देने से समिति के सदस्यों में निराशा है। समिति के सदस्यों ने इसकी जानकारी स्थानीय विधायक सुरेंद्र पटवा को भी दी है। इस संबंध में औबेदुल्लागंज भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है, तहसील प्रशासन और रेलवे के उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है कोई न कोई रास्ता जरूर निकाला जाएगा।