- हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को भी बोर्ड ने दी मंजूरी, जल्द घोषित होगी चलने की तारीख
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल व हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर रुककर चलने वाली पांच जोड़ी और ट्रेनें मिल गई हैं। इनमें से दो ट्रेनें लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल और वलसाढ़-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से चलेंगी, जो अगले दिन भोपाल व हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। बाकी की ट्रेनें भी अक्टूबर माह में चलेंगी। वहीं हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का इंतजार भी खत्म हो गया है। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को चलाने की अनुमति दे दी है, लेकिन ट्रेन के चलने की तारीखें तय नहीं हैं, जो जल्द ही तय कर ली जाएंगी। यह भोपाल को दिल्ली से जोड़ने वाली एकमात्र तेज गति से दौड़ने वाली ट्रेन है। इसके अलावा एक माह के भीतर 24 और ट्रेनें मिलने की संभावना है। इस तरह दीपावली के पूर्व ट्रेनों का सफर आसान हो जाएगा।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार (द्वि साप्ताहिक) एसी स्पेशल (02171) 15 अक्टूबर से चलेगी। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 7.55 चलकर रात 8.30 बजे भोपाल पहुंचेगी।
- हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि साप्ताहिक) एसी स्पेशल एक्सप्रेस (02172) 16 अक्टूबर से चलेगी। यह शाम 6.30 बजे हरिद्वार से अगले दिन सुबह करीब 10.30 बजे भोपाल स्टेशन पर पहुंचेगी।
- वलसाढ़-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस (09209) 15 अक्टूबर से तो पुरी-वलसाढ़ स्पेशल एक्सप्रेस (09210) 18 अक्टूबर से चलेगी। दोनों दिशाओं से होकर चलने वाली इस ट्रेन के चलने के दिन व समय पूर्व में चलने वाली नियमित ट्रेन संख्या 22909/22910 के अनुरूप होंगे।
- डा. अंबेडकर नगर कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस ( 09305) 15 अक्टूबर से व कामाख्या- डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस (09306) 18 अक्टूबर से चलेगी। दोनों दिषाओं से होकर चलने वाली इस ट्रेन के चलने के दिन, समय व ठहराव स्टोन पूर्व में चलने वाली नियमित ट्रेन संख्या 19305/19306 के अनुरूप होंगे।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एसी स्पेशल एक्सप्रेस (02121) 17 अक्टूबर से व लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी स्पेशल एक्सप्रेस (02122) 18 अक्टूबर से चलेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन पूर्व में चलने वाली नियमित ट्रेन संख्या 22121/22122 के दिन, समय पर चलेगी।
- नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस (02025) 17 अक्टूबर से और अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस (02026) 19 अक्टूबर से चलेगी। ये दोनों ट्रेनें पूर्व में चलने वाली नियमित ट्रेन संख्या 22125/22126 के दिन, समय के अनुरूप चलेगी।