- आधा घंटा पहले बनेगा दूसरा चार्ट, रेलवे लागू कर रहा पुरानी व्यवस्था
- संक्रमण के चलते दो घंटे पहले बंद कर दी जाती थी त्वरित बुकिंग
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
अब ट्रेन के चलने से 30 मिनट पहले तक खाली सीटों को बुक करा सकेंगे। रेलवे इस नियम को शनिवार से लागू कर रहा है। इस व्यवस्था के लागू होने से लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा। दरअसल रेलवे अपने करंट टिकट बुकिंग काउंटरों को ट्रेन के चलने से 30 मिनट पहले तक चालू रखता था। इस व्यवस्था से यात्री खाली सीटों को बुक कर लेते थे और सफर करते थे। कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने इस व्यवस्था में बदलाव किया था और करंट टिकट बुकिंग काउंटर ट्रेन के चलने से 2 घंटे पहले बंद कर दिए जाते थे। अब इन काउंटरों को पुनः 30 मिनट पहले तक चालू रखा जाएगा। यात्री खाली सीटों को ट्रेन के चलने से 30 मिनट पहले तक बुक करा सकेंगे। साथ ही 10 अक्टूबर से ट्रेन जाने के आधा घंटा पहले दूसरा चार्ट भी तैयार किया जाएगा। पहला चार्ट पहले की तरह चार घंटे पहले बनेगा। पहले चार्ट के बाद बुक हुई सीटों की जानकारी दूसरे चार्ट में रहेगी।
यात्री ऐसे समझे अपना फायदा
शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस। यह ट्रेन रोजाना रात 9ः05 बजे हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन के लिए जाती है। इस ट्रेन में सीट बुक कराने वाले यात्रियों का पहला चार्ट ट्रेन के स्टेशन से चलने के चार घंटे पहले तैयार हो जाता है। चार्ट के तैयार होने से वेटिंग वाले यात्रियों की स्थिति साफ हो जाती है, क्योंकि जो यात्री वेटिंग के टिकट लेते हैं उनमें से कुछ के टिकट कंफर्म हो जाते हैं और जो कंफर्म टिकट लेने के बावजूद यात्रा रद्द करते हैं उनकी स्थिति रेलवे को पता चल जाती है। इस तरह पहला चार्ट तैयार होने के बाद यदि ट्रेन में सीटें खाली रहीं तो वे करंट बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगी और उन्हें ट्रेन के चलने से 30 मिनट पहले तक बुक करा सकेंगे। यही नियम सभी ट्रेनों पर लागू होंगे।
रेलवे और यात्री दोनों को फायदा
रेलवे की इस नई व्यवस्था से यात्रियों को खाली सीटें आसानी से मिल जाएंगी। वही रेलवे को भी खाली सीटों पर बुकिंग होने से राजस्व मिलेगा। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक संक्रमण के दौरान ट्रेनों में हजारों सीटें खाली रह जाती थी, इस वजह से नुकसान होता था।
यात्री पुरानी व्यवस्था के तहत ट्रेन चलने से 30 मिनट पहले तक खाली सीटें बुक करा सकेंगे। शनिवार से यह व्यवस्था लागू हो रही है।
- प्रियंका दीक्षित, मुख्य प्रवक्ता, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर जोन