- रेलवे ने चलाईं आठ किसान स्पेशल ट्रेनें
- भोपाल, इटारसी, बैतूल और जबलपुर में रुकती हैं स्पेशल ट्रेनें
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
फल, सब्जी और अनाज की भरपूर पैदावर करने वाले किसान यह चिंता छोड़ दें कि अधिक पैदावर हो गई तो कहां बेचेंगे, कीमत कम तो नहीं मिलेगी, घाटा तो नहीं हो जाएगा, स्थानीय व्यापारियों के चंगुल में तो नहीं फंसना पड़ेगा। ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अब रेलवे ने किसान स्पेशल ट्रेनें चला दी हैं। ऐसी आठ ट्रेनें भोपाल, इटारसी, बैतूल, जबलपुर व खंडवा स्टेशनों से होकर गुजर रही हैं। इन ट्रेनों में किसानों को भाड़े में आधी छूट मिलेगी। सड़क मार्ग की तुलना में भाड़ा लगभग एक चौथाई पड़ेगा।
किसान ऐसे समझें फायदा
- 690 से 700 किलोमीटर की दूरी तक स्पेशल ट्रेन में कोई व्यापारी एक क्विंटल माल लेकर जाता है तो उससे करीब 212 रुपये किराया लगेगा। इतनी ही दूरी और इतना ही माल अगर किसान लेकर जाता है तो उसे करीब 106 रुपये चुकाने होंगे। सीधा 50 फीसद किराए में फायदा है।
- किसान का माल भी जल्दी पहुंच जाएगा, खराब होने का खतरा नहीं रहेगा। किसान इन ट्रेनों में एक क्विंटल से लेकर अपनी क्षमता के अनुरूप अधिक से अधिक माल बुक करवा सकते हैं।
- स्थानीय स्तर पर कम दाम मिलते हैं, महानगरों में अधिक दाम मिलेंगे। उपज पर अधिक लाभ होगा।
- सड़क मार्ग से सब्जी, फल भेजने से खराब हो जाते हैं, ट्रेनों में भेजने पर खराब नहीं होंगे।
किसान होने का देना पड़ेगा प्रमाण
किसानों को रेलवे के काउंटरों से फल, सब्जी व अनाज बुक कराते समय किसान होने का प्रमाण देना पड़ेगा। इसमें पंचायत प्रमाण, तहसीलदार व अन्य विभागों द्वारा जारी प्रमाण पत्र शामिल है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि किसानों के नाम पर दूसरे लोग भी फायदा ले सकते हैं।
उपभोक्ताओं को फायदा
- महानगरों में रहने वाले नागरिकों को ताजा फल, सब्जी, अनाज मिल जाएंगे।
किसान नहीं कर सकेंगे इन ट्रेनों से सफर
इन ट्रेनों से किसान सफर नहीं कर सकेंगे। किसानों को यात्री ट्रेनों से ही सफर तय कर संबंधित शहरों में पहुंचकर माल गोदामों से माल उतरवाना पड़ेगा।
इन ट्रेनों की लें मदद
- नागपुर-न्यू आद्रेश नगर किसान स्पेशल ट्रेन (00101): यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार नागपुर से दोपहर एक बजे चलकर शाम 6.45 बजे बैतूल, रात 9.15 बजे इटारसी, दूसरे दिन तड़के तीन बजे झांसी और सुबह 11 बजे न्यू आद्रेश नगर पहुंचेगी।
- न्यू आद्रेश नगर-नागपुर किसान स्पेशल ट्रेन (00102): यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को न्यू आद्रेश नगर से सुबह छह बजे चलकर रात 12.40 बजे नागपुर पहुंचती है।
- केएसआर बेंगलुरु न्यू आद्रेश नगर किसान स्पेशल ट्रेन (00625): यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार शाम 4.45 बजे केएसआर बेंगलुरु से चलकर तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे इटारसी, दोपहर 12.30 बजे भोपाल, शाम पांच बजे झांसी, रात 1.30 बजे न्यू आद्रेश नगर स्टेशन पहुंचती है।
- न्यू आद्रेश नगर-केएसआर बेंगलुरु किसान स्पेशल ट्रेन (00626): यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार सुबह 11 बजे न्यू आद्रेश नगर स्टेशन से चलकर रात 1.25 बजे झांसी, दूसरे दिन सुबह छह बजे भोपाल, सुबह आठ बजे इटारसी और चौथे दिन सुबह पांच बजे केएसआर बेंगलुरु पहुंचती है।
- भिवंडी रोड-आजरा किसान स्पेशल ट्रेन (00103): यह ट्रेन सप्ताह में रविवार शाम पांच बजे चलकर दूसरे दिन सुबह छह बजे इटारसी, सुबह 10.05 बजे जबलपुर, तीसरे दिन रात 1.50 बजे पटना और चौथे दिन तड़के 3.50 बजे आजरा स्टेशन पहुंचती है।
- आजरा-भिवंडी रोड किसान स्पेशल ट्रेन (00104): यह ट्रेन आजरा से चलकर कटिहार, बरौनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, सतना, जबलपुर, भुसावल और इंगतपुरी होते हुए भिवंडी रोड स्टेशन के बीच चलती है। नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर तकनीकी दिक्कतों के चलते ट्रेन का समय अपडेट नहीं हुआ है।
- देवलाली-मुजफ्फरपुर किसान स्पेशल ट्रेन (00107): यह ट्रेन देवलाली स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम छह बजे चलकर अगले दिन तड़के 4.45 बजे इटारसी और तीसरे दिन तड़के 4.45 बजे मुजफ््फरपुर पहुंचती है। यह ट्रेन नासिक रोड, जलगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, जबलपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकती है।
- मुजफ्फरपुर-देवलाली किसान स्पेशल ट्रेन (00108): यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार सुबह आठ बजे चलकर दूसरे दिन तड़के 3.30 बजे इटारसी और उसी दिन दोपहर एक बजे मनमाड़ पहुंचती है। यह ट्रेन भी नासिक रोड, जलगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, जबलपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकती है।
---------------------------
किसान स्पेशल ट्रेनें चलाईं जा रही हैं। किसान इन ट्रेनों से फल, सब्जी और अनाज का परिवहन कर सकते हैं। रेलवे मालभाड़े के किराए पर सब्सिडी भी दे रहा है।
- विजय प्रकाश, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भोपाल