ऑटो चालक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। हबीबगंज के ईश्वर नगर में रहने वाले 55 वर्षीय सुखलाल मोरे शनिवार रात करीब पौने ग्यारह बजे गणेश मंदिर के पास हबीबगंज रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूद गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास तलाश की गई तो सड़क किनारे उनका स्कूटर खड़ा मिला। आसपास के लोगों ने भी उनकी पहचान की। सुखलाल मोरे ऑटो चालक
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 02 Nov 2020 04:05:12 AM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Nov 2020 04:05:12 AM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। हबीबगंज के ईश्वर नगर में रहने वाले 55 वर्षीय सुखलाल मोरे शनिवार रात करीब पौने ग्यारह बजे गणेश मंदिर के पास हबीबगंज रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूद गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास तलाश की गई तो सड़क किनारे उनका स्कूटर खड़ा मिला। आसपास के लोगों ने भी उनकी पहचान की। सुखलाल मोरे ऑटो चालक थे। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में घरेलू कलह की बात सामने आ रही है। मामला जांच में ले लिया गया है। हबीबगंज थाने के एसआइ नागेंद्र शुक्ला के अनुसार सुखलाल मोरे अपने परिवार के साथ रहते थे। उसका एक बेटा है, जो एमपी नगर में काम करता है। रात में सुखलाल अपने घर पहुंचे थे, जहां परिजनों से किसी बात पर उनकी बहस हुई। जिसके बाद वह अपना स्कूटर लेकर घर से गुस्से में निकल गए थे। रात में पुलिस को उनकी ट्रेन से कटने की सूचना मिली। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शिनाख्त कराई। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों के बयान होना बाकी हैं। बयान के बाद जान देने का कारण सामने आ सकता है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।