Bhopal News: नौंवी के छात्र ने घर में फांसी लगाकर जान दी
घटना के वक्त छात्र के स्वजन एक दावत में गए थे। पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट। पिता ई-रिक्शा चलाते हैं।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 21 Nov 2023 11:02:51 AM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Nov 2023 11:02:51 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रHighLights
- बड़ा भाई लौटकर आया, तब पता चला।
- पड़ोसियों की मदद से गेट तोड़कर घर के अंदर प्रवेश करना पड़ा।
- पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। टीला जमालपुरा के पुराना आरटीओ इलाके में रहने वाले नौंवी कक्षा के छात्र ने रविवार रात में घर में फांसी लगा ली। सुसाइड नोट न मिलने की वजह से फिलहाल खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। घटना के वक्त छात्र के स्वजन एक दावत में गए थे। वहां से लौटकर आने पर उन्हें इसके बारे में पता चला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दावत में गए थे स्वजन
पुलिस के मुताबिक पुराना आरटीओ आफिस के करीब पुतली घर निवासी मोहम्मद जकी नौवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता ई-रिक्शा चलाते हैं। उसके दो भाई भी हैं। रविवार के उसके स्वजन एक दावत में गए थे। वहां से सबसे पहले मृतक का बड़ा भाई वापस आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने काफी आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो अन्य स्वजनों को इसकी सूचना दे दी। बाद में पड़ोसियों की मदद से गेट तोड़कर घर के अंदर पहुंचे और जहां पर छात्र फांसी पर लटका था। उसे उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हे।
नहीं मिला सुसाइड नोट
घटना स्थल की तलाशी में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। नाबालिग के इस तरह से जान देने के पीछे के कारण जानने के लिए पुलिस ने उसके स्वजनों से बात की और भाइयों के बयान दर्ज किए हैं। लेकिन स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।