Bhopal News: कॉलेज बस में पीछे से घुसा तेज रफ्तार ट्रक, एक छात्र की मौत, 42 घायल
घटनास्थल बायपास रोड के एक कट प्वाइंट पर है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि कट प्वाइंट पर कालेज बस चालक ने या तो रफ्तार कम की होगी या फिर अचानक कोई वाहन आने से चालक ने तेज ब्रेक लगाए होंगे, जिससे ट्रक पीछे से घुस गया। कालेज बस चालक फिलहाल घायल है, जिसके चलते उसके बयान नहीं हो सके हैं।
Publish Date: Fri, 10 Jan 2025 09:14:17 PM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Jan 2025 09:18:47 PM (IST)
तेज गति से आ रहे ट्रक ने मारी बस को टक्कर। - प्रतीकात्मक तस्वीर।HighLights
- भौंरी बायपास रोड पर कट प्वाइंट पर हुआ हादसा।
- टूटकर पूरा अलग हो गया बस का पिछला हिस्सा।
- 100 मीटर की दूरी तक उड़ गए बस के परखच्चे।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भौंरी बायपास रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक छात्रों से भरी कालेज बस में पीछे की तरफ से घुस गया। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो शिक्षिकाओं समेत 42 लोग घायल हो गए, जिनका शहर के तीन अस्पतालों में इलाज जारी है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
खजूरी सड़क थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सुरक्षित थाने में रखा है और प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। शुक्रवार को पीपुल्स विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलाजी विभाग में द्वितीय वर्ष के 51 छात्र एवं चार शिक्षक-शिक्षिकाएं कालेज बस से भौंरी बायपास स्थित आइसर संस्थान इंडिस्ट्रियल विजिट के लिए गए थे।
![naidunia_image]()
- सुबह दस बजे वे संस्थान पहुंचे थे और करीब डेढ़ बजे विजिट पूरी होने के बाद वापस यूनिवर्सिटी लौट रहे थे। कालेज बस आइसर से महज दो किलोमीटर दूर निफ्ट संस्थान के पास ही पहुंची थी, कि पीछे से आ रहा 12 पहिया ट्रक बस में जा घुसा।
- भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस का पिछला हिस्सा टूटकर अलग हो गया और कई छात्र नीचे गिर पड़े थे। बस के पिछले दरवाजे के पास बैठे 20 वर्षीय छात्र विनीत साहू की मौके पर मौत हो गई।
- वहीं विमल यादव और शिवम लोधी गंभीर रूप से घायल हैं। घटना में घायल नौ छात्रों को अमन अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि 29 का चिरायु और चार छात्रों का पीपुल्स अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।