Bhopal News: भोपाल स्टेशन पर मालगाड़ी की छत पर चढ़ा युवक, ओएचटी लाइन की चपेट में आया
जानकारी के अनुसार सोनू अचानक स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया, देखते ही देखते हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया। उस पर नजर पड़ते ही रेलवे अधिकारियों ने तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Thu, 02 May 2024 05:17:25 PM (IST)
Updated Date: Fri, 03 May 2024 12:00:20 AM (IST)
HighLights
- गंभीर हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया
- युवक उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को प्लेटफार्म क्रमांक तीन व चार के बीच पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर एक व्यक्ति ने ओएचटी लाइन को पकड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दौरान युवक पूरी तरह से झुलस गया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भेजा गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक उत्तरप्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है, जिसका नाम सोनू यादव है। भोपाल स्टेशन पर इस तरह की घटना सुरक्षा व्यवस्था में सवाल खड़े कर रही है। घटना सुबह करीब पौने नौ बजे की है। दिल्ली की ओर जाने वाली मालगाड़ी प्लेटफार्म तीन व चार के बीच लूप लाइन पर खड़ी थी। मालगाड़ी में कंटेनर रखे थे। लूप लाइन की ओर लोगों की आवाजाही कम थी। इस बीच अचानक 22 वर्षीय युवक मालगाड़ी के कंटेनर पर जा चढ़ा।\B- 60 फीदसी झुलसा युवक \Bरेलवे अधिकारियों ने बताया कि युवक कंटेनर पर चढ़कर वह इधर-उधर दौड़ने लगा। इस बीच ऊपर से गुजर रही ट्रेनों में पावर सप्लाई करने वाली ओएचटी लाइन छू जाने से उसे जोरदार करंट लग गया। झटके लगने के साथ वह मालगाड़ी पर रखे कंटेनर की छत पर गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधन ने पावर सप्लाई बंद करा दी। जीआरपी पुलिस की मदद से लगभग 60 फीसदी झुलसे युवक को नीचे उतारकर हमीदिया अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।