भोपाल में चक्कर आने से रेलवे ट्रैक पर गिरकर बेहोश हुआ युवक, पुलिस ने बचाया
हबीबगंज नाके के पास रेलवे ट्रैक की घटना। मजदूरी करता है युवक। ट्रैक के किनारे पैदल जा रहा था।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Mon, 13 Sep 2021 12:40:17 PM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Sep 2021 02:22:54 PM (IST)

Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। हबीबगंज नाके के पास रेलवे ट्रैक के बीच बेहोश पड़े युवक को पुलिसकर्मियों ने सकुशल बचा लिया। पूछताछ में पता चला कि चक्कर आने से युवक ट्रैक के बीच गिरकर बेहोश हो गया था। पुलिस के मुताबिक रविवार को सूचना मिली कि हबीबगंज नाके के पास एक युवक बेहोशी की हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। सूचना मिलते ही तुरंत डायल-100 में तैनात हवलदार राम अवतार धाकड़ और आरक्षक लक्ष्मी नारायण घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक लड़का पटरी के बीच बेहोश पड़ा है। पुलिसकर्मियों ने युवक के चेहरे पर पानी छिड़का तो थोड़ी देर बाद उसे होश आ गया। इस बीच हबीबगंज थाने की एफआरवी (फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल) पर तैनात हवलदार ज्ञानेंद्र द्विवेदी समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से युवक को उठाकर ट्रैक से बाहर लाया गया। युवक ने बताया कि वह मजदूरी करता है। ट्रैक के किनारे जाते समय उसे अचानक चक्कर आ गया, जिस कारण वह पटरी पर गिर गया था।
सहेली के भाई ने की छात्रा से छेड़खानी, पुलिस ने दर्ज किया केस
उधर, ऐशबाग पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय युवती कालेज छात्रा है। आरोपित शहरयार खान उसकी सहेली का भाई है, जिसके कारण दोनों के बीच पहचान थी। दोनों पहले बातचीत भी किया करते थे। कुछ समय पहले युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी। इस पर शहरयार युवती पर रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाने लगा। युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसका पीछा कर उसे परेशान करने लगा। बदनामी के डर से युवती ने पहले शिकायत नहीं की।