Bhopal News: एमसीयू और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मध्य शैक्षणिक एमओयू पर हस्ताक्षर
Bhopal News: पत्रकारिता एवं संचार के क्षेत्र में शोध, पाठ्यक्रम निर्माण के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों संस्थान।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Tue, 16 Mar 2021 06:30:31 PM (IST)
Updated Date: Tue, 16 Mar 2021 06:30:31 PM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी (एमजीसीयू) ने सार्थक एजुविजन के दौरान मध्यप्रदेश के दो विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक समझौता किया। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का पत्रकारिता एवं संचार के क्षेत्र में शोध, पाठ्यक्रम निर्माण, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के विकास के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय(एमसीयू) भोपाल और सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय सांची के साथ एमओयू हुआ। एमसीयू के कुलपति प्रो. केजी सुरेश, एमजीसीयू के कुलपति प्रो.संजीव शर्मा, सांची बौद्ध विवि की कुलपति प्रो नीरजा अरूण गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू रिसर्च फॉर रिसर्जेंस फाउंडेशन (आरएफआरएफ) के अंतर्गत किया गया है। इस मौके पर भारतीय शिक्षण मंडल के संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर, महामंत्री उमाशंकर पचौरी, अध्यक्ष डॉ.सच्चिदानंद जोशी और भोज मुक्त विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. जयंत सोनवलकर उपस्थित थे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन का रोडमैप बनाने एवं अकादमिक विमर्श के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस एवं नेशनल एक्सपो सार्थक एजुविज़न-2021 में तीनों विश्वविद्यालयों ने शैक्षणिक एमओयू को स्वीकार किया। इस एमओयू के अनुसार दोनों संस्थान पत्रकारिता एवं संचार के क्षेत्र में अकादमिक सहयोग करेंगे, जिसमें नए पाठ्यक्रम निर्माण, पाठ्यक्रम अद्यतन करना, फैकल्टी एक्सचेंज एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम, विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण के साथ ही संयुक्त रूप में सेमिनार एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ की संस्थागत विकास में परामर्श देने की सहमति भी बनी है।
शोध कार्य में विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा
इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के कुलपति प्रो.संजीव शर्मा ने एमओयू होने पर प्रसन्न्ता व्यक्त की और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस एमओयू से दोनों संस्थाओं के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को लाभ होगा। इस एमओयू के माध्यम से तीनों विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्व को भी पूरा करेंगे। एमसीयू के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण में हमारे छात्रों और शोधार्थियों को विकास पत्रकारिता समझने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय संचार के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शोधकार्य को बढ़ावा देंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विश्वविद्यालयों से अपेक्षा है कि वे नवोन्मेषी एवं समाजोपयोगी शोधकार्य को बढ़ावा दें। इस संकल्पना को लेकर दोनों विश्वविद्यालय काम करने वाले हैं। शोधार्थियों के अध्ययन एवं शोध कार्य के लिए दोनों संस्थाओं के मध्य रिसर्च स्कॉलर एक्सचेंज प्रोग्राम पर भी सहमति बनी है।