Bhopal News: संक्रमण से हुई मौत की मिलेगी सटीक जानकारी, एम्स में शुरू हुई पोस्टमार्टम माइक्रोबायलाजी
विशेषज्ञों के मुताबिक इस जांच से यह पता भी लगाया जा सकेगा कि कौन सा वायरस या बैक्टीरिया लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 15 Jun 2023 08:37:10 AM (IST)
Updated Date: Thu, 15 Jun 2023 08:37:10 AM (IST)

Bhopal Health News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने वाले मरीजों को अक्सर दूसरे संक्रमण का डर रहता है। कई बार मरीजों की मौत अस्पताल से मिला संक्रमण भी होता है। ऐसे में मामलों में पोस्टमार्टम में मौत का कारण सिर्फ संक्रमण या सेप्टीसीमिया ही बताया जाता है। अब एम्स भोपाल में पोस्टमार्टम माइक्रोबायलाजी सुविधा की शुरूआत की गई है। इस सुविधा में मौत के बाद खून या शरीर के अन्य ऊतकों की जांच कर उसमें मौजूद वायरस या बैक्टीरिया की जांच करेंगे। इससे मौत के पीछे जिम्मेदार वायरस या बैक्टीरिया की सटीक जानकारी मिलेगी। बुधवार को एम्स के डायरेक्टर डा प्रो अजय सिंह ने इसकी शुरूआत की।
एम्स की फारेंसिक विभाग की प्रमुख डा अरनीत अरोरा ने बताया कि इस जांच से किसी व्यक्ति की मृत्यु के समय उसके शरीर में संक्रमण की खोज की जाती है। यूरोप और अमेरिका के कुछ देशों में यह सुविधा है, जो अब एम्स भोपाल में भी शुरू हो चुकी है।
यह होगा फायदा
विशेषज्ञों के मुताबिक इस जांच से मृत्यु के सटीक कारण तो मिलेंगें ही साथ ही यह पता भी लगाया जा सकेगा कि कौन सा वायरस या बैक्टीरिया ज्यादा प्रभावित कर रहा है। यदि कोई विशेष वायरस का प्रभाव होता है तो उसके प्रति कार्ययोजनाएं तैयार की जा सकेगी। इसके साथ ही मेडिकोलीगल मामलों में भी यह रिपोर्ट कारगर होगी।