Bhopal News: भोपाल पहुंचीं अभिनेत्री सिमरन आहूजा, बोलीं- कंगना को थप्पड़ मारना गलत
सिंधी फिल्म 'सिमरन' के प्रमोशन के सिलसिले में भोपाल आई हैं सिमरन आहूजा। उन्होंने इस फिल्म की विषयवस्तु समेत विभिन्न विषयों पर खुलकर चर्चा की।
Publish Date: Sat, 08 Jun 2024 03:19:41 PM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Jun 2024 03:25:28 PM (IST)
सिमरन आहूजा (मध्य में)। -नवदुनिया नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। सिंधी एवं हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री सिमरन आहूजा शनिवार को राजधानी प्रवास पर पहुंची। पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिमरन ने कहा कि युवाओं को सिंधी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए। सिमरन ने फिल्म अभिनेत्री एवं हिमाचल की मंडी सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को एक सुरक्षाकर्मी द्वारा थप्पड़ मारने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत गलत बात है और मैं इससे दुखी हूं।
सलमान-प्रियंका पसंदीदा कलाकार
थे ग्रैंड जलसा गार्डन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिमरन ने कहा कि सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा उनके पसंदीदा कलाकार है आइफा ग्रीन कारपेट में एंकर रह चुकी सिमरन कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सिमरन की सिंधी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। इसका नाम भी सिमरन ही है।
महत्वाकांक्षा में न भूलें परिवार
संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में सिमरन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वह थधाराम फाउंडेशन के बुलावे पर यहां पहुंची हैं। थधाराम फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा कि सिन्धी भाषा के प्रसार-प्रचार के लिए एक सिन्धी फिल्म "सिमरन" का निर्माण किया है। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपने महत्वाकांक्षा में इतनी डूब जाती है कि परिवार के मूल्यों को भूल जाती है। भौतिक उन्नति करने के बाद भी उसे सुख-शांति नहीं मिलती। जब वो लौटकर परिवार में आना चाहती है, तब तक देर हो चुकी होती है। तब वो कहती है कि यदि आपने किसी का दिल दुखाया है, या आपके किसी कर्म से दूसरे को तकलीफ पहुंची है तो तुरंत माफी मांग लें, क्योंकि कल हम हो या न हो।
देश-विदेश में हुई शूटिंग
इस फिल्म में फिल्म में विधवा विवाह को भी बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। समाज में बढ़ती तलाक की समस्या के प्रति भी सचेत किया गया है। समय रहते बुजुर्गों की सेवा के लिए प्रेरित किया गया है। अमेरिका, कश्मीर व मुंबई में शूटिंग की गई है। फिल्म में सिमरन आहूजा ने मुख्य भूमिका निभाई है। उनके साथ राजेश पुरी, गुड्डी मारुति, साधना सिंह, अरमान ताहिल, जीतू वजीरानी की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस फ़िल्म का प्रदर्शन जल्दी ही भोपाल में होगा।