Bhopal News: पटरी बिछाने अधिग्रहित की अतिरिक्त जमीन, मुआवजा न मिलने से आक्रोशित किसानों ने ठेकेदार को काम करने से रोका
भोपाल से रामगंज मंडी तक बिछाई जा रही रेलवे लाइन। ग्राम पंचायत झिरनिया व मुगालिया हाट के किसानों ने किया प्रदर्शन।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 23 Dec 2023 10:04:31 AM (IST)
Updated Date: Sat, 23 Dec 2023 10:04:31 AM (IST)
HighLights
- नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया मामला।
- ठेकेदार से कहा कि पूर्व में अधिग्रहित जमीन पर ही फिलहाल काम किया जाए।
- तहसील में आवेदन देने के बावजूद सुनवाई न होने से भड़के किसान।
परवलिया/भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल से रामगंज मंडी रेलवे लाइन का कार्य इन दिनों जोरों पर है। भोपाल में यह काम मेसर्स राइट कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि इस रेलवे लाइन के लिए भू-अर्जन दो बार हुआ है जिसमें से किसानों को एक बार का मुआवजा प्राप्त हो चुका है। वहीं, दूसरी बार का मुआवजा अभी नहीं मिला है, लेकिन रेलवे ठेकेदार दोनों जमीनों पर कार्य कर रहे हैं। इस पर ग्राम पंचायत झिरनिया व मुगालिया हाट के किसानों ने हुजुर तहसील में आवेदन दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई है। इसी वजह से शुक्रवार को आक्रोशित किसानों ने विरोध जताते हुए ठेकेदार का काम रुकवा दिया है। ठेकदार ने राजस्व विभाग को इसकी जानकारी दी। जिससे नायब तहसीलदार सोनिया परिहार मौके पर पहुंची और किसानों एवं ठेकेदार के बीच यह तय हुआ कि पूर्व में अधिग्रहित जमीन पर ही कार्य किया जाए, बाकी अतिरिक्त ली गई भूमि पर कार्य अभी नहीं किया जाए।
किसानों के नाम पर जमीन, उलझन में ठेकेदार
नया भू-अर्जन रेलवे लाइन के दोनों तरफ में हुआ है। ऐसे में अब ठेकेदार को राजस्व अधिकारी, पटवारी यह नहीं बता पा रहे हैं कि वो काम किस तरफ करें। दरअसल नक्शे में जो भू-अर्जन हुआ है, न तो उसके बटान हुए हैं, न ही रिकार्ड में बदलाव किया गया है। इसी कारण किसान ठेकेदार को अपनी जमीन पर कार्य करने से रोक रहे हैं क्योंकि जमीन अभी उन्हीं के नाम पर है।
मुआवजे के लिए ये किसान कर रहे संघर्ष
मुगालिया हाट के किसान मांगीलाल मिरोठा, राकेश पाटीदार, महेश पाटीदार, रामनरेश पाटीदार, महेश मिरोठा, परमानंद भाटी, धर्मेन्द्र पाटीदार, हरिओम पाटीदार ने नायब तहसीलदार के सामने ही कहा कि आप सिर्फ आश्वासन दे रही हैं। हमने भरोसा किया, लेकिन कोई काम नहीं हुआ। अब तो भले ही हमको जान देनी पड़े, तो भी काम नहीं करने देंगे।
थाने पहुंचकर किसानों ने दिया आवेदन
किसानों ने अपनी जमीन पर काम रोकने के लिए मेसर्स राईट कंस्ट्रक्शन के खिलाफ परवलिया थाना प्रभारी को आवेदन दिया है। वहीं जब खेत में मुरम डाली जा रही थी, तो उसे भी किसानों ने रोक दिया।
रेलवे लाइन के लिए पहले ली गई जमीन का मुआवजा पूर्व में दिया जा चुका है। यह अतिरिक्त जमीन किसानों से ली गई है। जिसके दस्तावेजों को लेकर मूल्यांकन संबंधी अन्य कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सभी किसानों को उनकी जमीन का पूरा-पूरा हक दिया जाएगा।
- आशुतोष शर्मा, एसडीएम, हुजूर