Bhopal News: हरदा हादसे के बाद चेता प्रशासन, विस्फोटक सामग्री निर्माताओं, विक्रताओं की होगी जांच
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एसडीएम की अगुआई में जांच टीमों का गठन। ये टीमें संबंधित क्षेत्र में सभी रिटेल आउटलेट/ पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, थोक आतिशबाजी, अस्थाई आतिशबाजी निर्माण की दुकानों की सघन जांच करेंगी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 02:09:24 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Feb 2024 02:09:24 PM (IST)
कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक करते कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह।नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। हरदा जिले में विस्फोटक फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना को संज्ञान में लेते हुए भोपाल जिले में एहतियात के तौर पर बुधवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी एडीएम, एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्फोटक निर्माताओं, भंडारणकर्ताओं तथा विक्रेताओं की तात्कालिक और गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं।
जांच दलों का गठन
कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह निर्देशों के परिपालन में अपर जिला मजिस्ट्रेट हरेन्द्र नारायण ने भोपाल के सभी एसडीएम की अध्यक्षता में संबंधित क्षेत्र के लिए दल का गठन किया है। जिसमें पुलिस अधिकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी सदस्य बनाये गए हैं, जो कि संबंधित क्षेत्र में सभी रिटेल आउटलेट/ पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, थोक आतिशबाजी, अस्थाई आतिशबाजी निर्माण की दुकानों की सघन जांच करेंगे।
शिफ्ट भी की जा सकती हैं दुकानें
कलेक्टर ने कहा कि जांच में अवैध पाए जाने पर दुकानों को सील किया जाएगा एवं सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आतिशबाजी, विस्फोटक सामग्री भंडारण तथा विक्रय प्रतिष्ठानों के 100 मीटर के दायरे में रहवासी हेतु पेट्रोल पम्प होने की स्थिति में दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिष्ठानों में विद्युत, अनुज्ञप्ति बिल्डिंग की विधि मान्यता, 15 मीटर की दूरी पर तार फेंसिंग, 24 घंटे विस्फोटक भंडारण की सुरक्षा की व्यवस्था, दुकानों की लाइसेंस सहित आवश्यक दस्तावेजों और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जांच करते हुए सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन कर आवश्यक कार्रवाई करें।