भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भेल टाउनशिप के सबसे प्रमुख पार्क कमला नेहरू बाल उद्यान की रौनक एक बार फिर लौट आई है। कोरोना संक्रमण के कारण तीन वर्ष पहले बंद हुई बाल उद्यान में चलने वाली बच्चों की ट्रेन एक बार फिर छुक-छुक दौड़ने लगी है। शनिवार को भेल ईडी विनय निगम और भेल लेडीज क्लब की अध्यक्ष नविता निगम ने बच्चों की ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। यह ट्रेन अब पार्क में रोजाना शाम के समय बच्चों को पार्क की सैर कराएगी।
35 वर्ष पहले शुरू हुई थी बच्चों की ट्रेन
भेल टाउनशिप के कमला नेहरू बाल उद्यान का लोकर्पण 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। शहर भर में यह पार्क जाना जाता है। 35 वर्ष पहले भेल भोपाल यूनिट में बनी बच्चों की ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। बीच-बीच में ट्रेन के डीजल इंजन में कुछ तकनीकी खराबियों के कारण संचालन बंद होत रहा। कोरोना के कारण एक बार फिर संचालन बंद हो गया थ। इस बार भेल के डब्ल्यूईएक्स के एजीएम राजीव सरना के नेतृत्व में ट्रेन की मरम्मत की गई। ट्रेन का संचालन फिर से शुरू किया है। इससे गर्मियों में बच्चे ट्रेन में बैठकर पार्क देखने का आनंद उठा सकेंगे।
बच्चों को इसलिए लुभाती है ट्रेन
पीले रंग की ट्रेन में बच्चों के पसंद के कई कार्टून व बंदर, शेर, लोमड़ी, खरगोश सहित कई वन्य प्राणियों के फोटो छपे हैं, जो बच्चों को लुभाते हैं। ऐसे में भेल की यह ट्रेन वर्षों से बच्चों की पसंद बनी हुई है। ट्रेन मार्ग में भेल नगर प्रशासन ने भेल भोपाल की मदर यूनिट सहित झांसी, त्रिची, हरिद्वार, बेंगलुरु, हैदराबाद सहित अन्य यूनिटों की जानकारी दी हैं, जो बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक है। यह ट्रेन 35 वर्षों से बच्चों की पसंद है। इसमें एक इंजन, एक कैबिन और दो डिब्बे हैं।
पार्क का भी सुंदरीकरण हुआ
भेल प्रवक्ता विनोदानंद झा ने बताया कि भेल नगर प्रशासन ने हर वर्ष होने वाले पार्कों के मरम्मत के बजट से कमला नेहरू बाल उद्यान का सुंदरीकरण व मरम्मत कार्य किया गया है। पार्क का रंग-रोगन भी किया गया है। इससे पार्क अब पुरानी रंगत में लौट आया है। कोरोना के कारण पार्क में चल रही ट्रेन को बंद किया गया था। अब फिर से चालू कर दिया गया है।
फैक्ट फाइल
05 एकड़ में फैला है बाल उद्यान।
500 लोग रोजाना पार्क में गर्मियों लोग पार्क में आते हैं।
24 बच्चे एक साथ कर सकते हैं ट्रेन में सैर।
12 वर्ष तक बच्चों के लिए है ट्रेन
20 रुपये प्रति बच्चे का टिकट।
04 से शाम छह बजे तक ट्रेन चलने का समय।
Posted By: Ravindra Soni
- # Bhopal News
- # Kamla Nehru Bal Udyan
- # Toy Train
- # Children Train
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # MP News