Bhopal News: नीलबड़ के जैन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति और दानपेटी चोरी
हरि नगर में हुई वारदात। मंदिर में चल रहा निर्माण कार्य। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपित की तलाश में जुटी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 28 Nov 2023 08:26:39 AM (IST)
Updated Date: Tue, 28 Nov 2023 08:26:39 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रHighLights
- मंदिर के अध्यक्ष ने थाने में दर्ज कराई शिकायत।
- दान पेटियों में थे 20-25 हजार रुपये।
- इसी साल सितंबर में कोहेफिजा स्थित जैन मंदिर से भी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हुई थीं।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में स्थित नीलबड़ इलाके में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर द्वारा जैन मंदिर में चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर यहां से कीमती अष्टधातु की मूर्ति और दो दान पेटी चोरी करके ले गए। फिलहाल शिकायत के बाद थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार डॉक्टर ऋषि जैन हरि नगर नीलबड़ में रहते हैं। वह अपनी कालोनी में बने जैन मंदिर के अध्यक्ष भी हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कालोनी में बने दिगंबर जैन मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान रविवार-सोमवार की दरमियानी देर रात मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने यहां चोरी कर ली। बदमाश मंदिर के अंदर प्रवेश करके अष्टधातु की मूर्ति और दो दान पेटी चुरा कर ले गए। इसमें 20-25 हजार रुपए रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में यहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। पुलिस ने शिकायत के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पहले भी अष्टधातु मूर्तियां हो चुकी हैं चोरी
बता दें कि इससे पहले कोहेफिजा के एयरपोर्ट रोड पर वर्धमान नगर, दाता कालोनी में स्थित दिगंबर जैन मंदिर से सितंबर 2023 में अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी हुईं थी। बाद में पुलिस ने एसआइटी बनाकर उनको बरामद कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया था। अब एक बार फिर से जैन मंदिर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात हुई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।