Bhopal News: भोपाल - डा.अम्बेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को अब सीहोर में भी रुकेगी
ट्रेन 19323 डा. अम्बेडकर नगर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर में आगमन-प्रस्थान सुबह 09:30, 09:32 बजे एवं ट्रेन 19324 भोपाल-डा.अम्बेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर में शाम 7:45, 17:47 बजे दोनों दिशाओं में 11 जून 2024 से दिया जा रहा है।
Publish Date: Tue, 11 Jun 2024 09:21:26 PM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Jun 2024 09:21:26 PM (IST)
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। यात्रियों की सुविधा एवं आम जनता की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ, टर्मिनेट होने वाली ट्रेन 19323-19324 डा. अम्बेडकर नगर-भोपाल-डा.अम्बेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।
यात्री ट्रेन के ठहराव की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 से प्राप्त कर सकते है। ट्रेन 19323 डा. अम्बेडकर नगर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर में आगमन-प्रस्थान सुबह 09:30, 09:32 बजे एवं ट्रेन 19324 भोपाल-डा.अम्बेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का सीहोर में शाम 7:45, 17:47 बजे दोनों दिशाओं में 11 जून 2024 से दिया जा रहा है। इसको लेकर लम्बे समय से सीहोर की जनता मांग कर रही थी।