Bhopal News: यात्रियों को सुविधा, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के अनुसार सप्ताह में तीन दिन रेल चलने से यात्रियों को सफर में आसानी होगी।
Publish Date: Thu, 06 Jun 2024 07:24:10 AM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Jun 2024 07:24:10 AM (IST)
भोपाल रेलवे स्टेशनHighLights
- भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस की सेवाओं में विस्तार किया गया है
- यात्रियों की बढ़ती मांग पर रेल विभाग ने लिया निर्णय
- सीएसटीएम-अगरतला समर स्पेशल एक-एक ट्रिप निरस्त
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए भोपाल मंडल से चलने वाली भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को अब सप्ताह में दो दिन की जगह तीन दिन चलने का निर्णय लिया गया है।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग और उनकी यात्रा को और भी अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। इस विस्तार से यात्रियों को अधिक सुविधा और यात्रा के लिए अधिक विकल्प प्राप्त होंगे, जिससे उनकी यात्रा सुगम और आरामदायक होगी।
ट्रेन 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 11 जून से अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार एवं शनिवार के अतिरिक्त मंगलवार को भी चलेगी। ट्रेन 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 14 जून से अपने प्रारंभिक स्टेशन से मंगलवार एवं गुरुवार के अतिरिक्त अब शुक्रवार को भी चलेगी।
रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों के चलते भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरने वाली सीएसटीएम-अगरतला-सीएसटीएम समर स्पेशल एक-एक ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
27 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली ट्रेन 01065 सीएसटीएम-अगरतला समर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। 30 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली ट्रेन 01066 अगरतला-सीएसटीएम समर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।