Bhopal News: भोपाल के महिला थाने को मिला आइएसओ प्रमाण पत्र, यह उपलब्धि पाने वाला देश का पहला महिला थाना
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्रा ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम में यह थाना काफी मददगार साबित होगा।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 12 Oct 2023 09:32:33 AM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Oct 2023 09:53:43 AM (IST)
आइएसओ टीम से सर्टिफिकेट ग्रहण करते पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्रा। भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बनाए गए विक्टिम फ्रेंडली महिला थाना को आइएसओ की टीम द्वारा मूल्यांकन एवं गुणवत्ता के आधार पर आइएसओ अवार्ड के लिए चयनित किया गया। राजधानी के कई आला अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को आइएसओ 9001:2015 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। बताया जा रहा है कि भोपाल का महिला थाना प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का पहला आइएसओ 9001:2015 सर्टिफाइड थाना बन चुका है।
पुलिस कमिश्नर ने दी बधाई
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि महिला अपराधों पर अंकुश के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि महिलाओं की समस्याओं के लिए सभी थानों में ऊर्जा हेल्प डेस्क सक्रिय है। लेकिन यह महिला संबंधी अपराधों के निराकरण में प्रमुख केंद्र के रूप में है, इसलिए इस थाने को इसके अनुरूप बनाया गया है। उम्मीद है कि यह प्रयास महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम में उनके प्रभावी ढंग से निराकरण में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए महिला थाने के समस्त स्टाफ को बधाई दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, पीएसओ टू डीजीपी डा. विनीत कपूर, पुलिस उपायुक्त आरएस प्रजापति, पुलिस उपायुक्त रामजी श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त पद्म विलोचन शुक्ल, पुलिस उपायुक्त संजय अग्रवाल एवं आइएसओ से हेमलता शर्मा और उनकी टीम अन्य अधिकारी व महिला थाना/महिला सेल का स्टाफ मौजूद रहे।