Bhopal News: कोचिंग से लौट रहे छात्र से मोबाइल झपटकर भागे बाइक सवार बदमाश
इंद्रपुरी में स्थित कोचिंग से पढ़ाई कर छात्र पैदल अपने घर की ओर लौट रहा था। तभी रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर उसका मोबाइल छीना और तेजी से फर्राटा भरते हुए रफूचक्कर हो गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।
Publish Date: Sat, 28 Sep 2024 02:18:56 PM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Sep 2024 02:18:56 PM (IST)
मोबाइल छीनकर भागे बदमाश (प्रतीकात्मक चित्र)HighLights
- पिपलानी थाना क्षेत्र में हुई वारदात।
- सड़क पर पैदल जा रहा था छात्र।
- बाइक सवार बदमाशों की तलाश जारी।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल Bhopal Crime News: राजधानी में सरेराह लूट, झपटमारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला इंद्रपुरी इलाके में सामने आया है, जहां पर बाइक सवार दो बदमाश कोचिंग पढ़कर अपने घर लौट रहे एक कॉलेज छात्र से मोबाइल झपटकर भाग गए। छात्र की शिकायत पर पिपलानी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बाइक सवार बदमाशों की तलाश में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यह है घटनाक्रम
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय सोनू शर्मा अयोध्या नगर क्षेत्र में बी-सेक्टर के पास राजीव नगर में रहता है। वह बीएनएस कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। वह इंद्रपुरी में कोचिंग पढ़ने के लिए आता है। गुरुवार को रात करीब आठ बजे वह कोचिंग से पढ़ाई करने के बाद पैदल अपने घर की ओर लौट रहा था, तभी नोबल इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के नजदीक दो बाइक सवार बदमाश पीछे से उसके करीब आए और उसका मोबाइल फोन झपट लिया।
कुछ दूर तक छात्र बाइक के पीछे दौड़ा, लेकिन बदमाश तेजी से फर्राटा भरते हुए रफूचक्कर हो गए। अंधेरा होने की वजह से छात्र बाइक का नंबर भी नहीं देख पाया। पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। छीने गए मोबाइल की कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है।