Bhopal News:भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि। हमीदिया अस्पातल के 1498 बिस्तर वाले नए भवन के ब्लाक-ए का काम 31 मई तक पूरा करने की समय सीमा अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान ने रखी है। वह इस संबंध्ा सोमवार को निर्माण एजेंसी पीआइयू और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्य अध्ािकारियों के साथ बैठक करेंगे। 31 मई तक भवन चिकित्सा श्ािक्षा विभाग को हस्तांतरित होने के बाद शिफ्टंग शुरू होगी। इसमें करीब एक महीने लग जाएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा मरीजों को होगा। उन्हें कई सुविध्ााएं एक जगह पर मिल जाएंगी।
इसी अस्पताल भवन के पास ओपीडी ब्लाक भी बनाया जा रहा है।
किस किस मंजिल में क्या सुविध्ाा रहेगी
भूतल - रेडियोडायग्नोसिस, सीटी स्कैन, एमआरआइ, दो बड़े ओटी, एक छोटा ओटी
प्रथम तल-- रेडियोडायग्नोसिस विभाग का स्टाफ, टीचिंग स्टाफ, ब्लड बैंक, रिकार्ड रूम, नमूना संंग्रहण की सुविध्ाा
द्वितीय तल-- छह माड्यूलटर ओटी जिनमें दो सर्जरी, एक ईएनटी और ताीन आर्थो की सुविधा।
गैर माड्युलर ओटी छह जिनमें चार सर्जरी, एक ईएनटी और एक आर्थों की सुविधा।
तृतीय तल - मेडिसिन विभाग के तीन आइसीयू और एक-एक आइसीयू सर्जरी का
चतुर्थ तल- सर्जरी विभाग के दो आइसीयू, सर्जरी विभाग के 90 बिस्तर के तीन वार्ड
पांचवा तल- सर्जरी विभाग के कुल 90 बिस्तर वाले तीन वार्ड, टीचिंग स्टाफ के बैठने की सुविध्ाा
छठवां तल-- सर्जरी विभाग के कुल 60 बि स्तर के दो वार्ड, मेडिसिन विभाग के टीचिंग स्टाफ के बैठने की सुविध्ाा
सातवां तल- मेडिसिन विभाग के कुल 90 बिस्तर के तीन वार्ड
आठवां तल- मि डसिन विभाग के कुल 90 बिस्तर के तीन वार्ड
नौवां तल - अस्थि रोग विभाग के कुल 90 बिस्तर के तीन वार्ड और अि स्थ रोग विभाग के टीचिंग स्टाफ के बैठने की सुविध्ाा।
दसवां तल- अस्थि विभाग के 60 बिस्तर वाले दो वार्ड , 10 बिस्तर का आइसीयू , मानसिक रोग विभाग के 30 बिस्तर
11 वां तल- चर्म रोग ि वभाग के 30 बिस्तर, स्पोर्ट मेडिसिन के 30 और बुजुर्गाें के लिए 30 बिस्तर का वार्ड
नए भवन का ब्लाक एक पीआइयू से 31 मई तक मिलने की उम्मीद है। इस बीच उपकरणों की खरीदी भी शुरू हो गई है। अस्पताल भवन हमें मिलने के बाद जल्द ही शिफ्टंग शुरू कर देंगे।
डा. अरविंद राय, डीन, जीएमसी भोपाल