Bhopal News : भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) भोपाल द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई। नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुरेश कुमार जैन कार्यभार ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय में नित नए प्रयोग कर रहे हैं। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिग्री के लिए अप्लाई करने के बाद उसी दिन छात्र को डिग्री प्रदान की गई। विदित हो कि इस तरह की समस्या आ रही थी कि यदि किसी विद्यार्थी को कहीं नौकरी या एडमिशन के लिए डिग्री की तत्काल आवश्यकता होती थी तो उसे यह समय पर प्राप्त नहीं हो पाता था, लेकिन कुलपति के निर्देशानुसार एवं उनके द्वारा पहली प्राथमिकता के तौर पर इस तरह के प्रयास किए गए और आज उसी क्रम में छात्र को उसी दिन जिस दिन छात्र ने डिग्री के लिए अप्लाई किया था। उसे तत्काल डिग्री प्रदान की गई। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को तुरंत डिग्री देने की व्यवस्था की गई है। कुलपति द्वारा इसे और भी पारदर्शी बनाकर कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो। इसके लिए एक टीम भी गठित की गई है। कुलपति प्रो. जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय में सबसे पहले विद्यार्थियों के हित में कार्य करना है। विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसी दिशा में यह पहला प्रयास है। इसी साल बीयू ने डिजी लॉकर की सुविधा भी शुरू की है। डिजी लॉकर पर पिछले दो सत्रों की डिग्री, माइग्रेशन और अन्य दस्तावेज को डिजी लॉकर में अपलोड कर दी गई है।
बीयू को नैक की ग्रेडिंग में शामिल करने के लिए किया जा रहा है प्रयास
वहीं बीयू में नवनियुक्त कुलपति विश्वविद्यालय को बी से ए ग्रेडिंग में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। कुलपति ने विश्वविद्यालय में नैक की इंटर्नल आडिट किया जा रहा है। इसके लिए समिति बनाई गई है। सभी विभागों के लिए टीम गठित की गई है। कुलपति ने सभी विभागों के विभागध्यक्षाें को बुलाकर अपने-अपने विभागों में कमियों को सुधारने के निर्देश दिए हैं, ताकि नैक की टीम निरीक्षण करने पहुंचे तो कोई कमी नहीं मिल सके।