
Bhopal News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोलार सिक्स लेन रोड में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुक्रवार को जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा की गई है। यहां बनाए गए पक्के निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई करते हुए लगभग एक दर्जन पक्के निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई है। बता दें कि पिछले दिनों कलेक्टर आशीष सिंह ने कोलार सिक्स लेन रोड के कार्य का निरीक्षण करने के दौरान निर्देश दिए थे कि निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को सख्ती से हटाते हुए निर्माण कार्य तेजी से किया जाए।
जानकारी के अनुसार कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक लगभग 222 करोड़ की लागत से बनाई जा रही 15 कि लोमीटर की सड़क का अभी सिर्फ 20 से 25 प्रतिशत ही काम हो सका है। जबकि काम शुरू हुए अक्टूबर 2022 से अब तक सात महीने का समय बीत चुका है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस रोड के सामने अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा है। यहां लोगों ने दोनों तरफ कब्जा कर पक्के निर्माण कर लिए हैं। कलेक्टर के निर्देश के बाद इनको पीडब्ल्यूडी द्वारा लाल निशान लगाकर चिह्नित किए गए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। जिला प्रशासन की टीम और नगर निगम क अमले ने शुक्रवार को जेसीबी से ललिता नगर से कोलार थाने तक बाधा बन रहे 12 मकानों को हटाने की कार्रवाई की गई है। प्रशासन द्वारा वहीं हिस्सा हटाया गया है जहां रोड बनना है। हालांकि कुछ भूस्वामी द्वारा समय मांगने पर उनके निर्माण नहीं तोड़े गए हैं। उनका कहना था कि वह खुद अपना निर्माण हटा लेंगे। वहीं प्रशासन द्वारा शनिवार को विनीत कुंज से मंदाकिनी चौराहे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
मकान मालिकों को दिया गया था अतिक्रमण हटाने का समय
पिछले दिनों भी भूमि स्वामियों ने प्रशासन से खुद ही अपने अतिक्रमण को हटाने की बात कही थी, लेकिन समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन द्वारा सड़क के बीच में आ रहे अतिक्रमणों को जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हटाया है। बता दें कि कोलार सिक्सलेन की राह में 800 मीटर के हिस्से में दुकान-मकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बने हुए हैं। मंदाकिनी चौराहे के पास 300 मीटर में दोनों तरफ करीब 70 गुमठी, दुकानें और कांप्लेक्स बने हैं। इनमें 20 व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। ज्यादातर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए हैं।
इनका कहना है
कोलार सिक्स लेन का कार्य प्रगति पर है, इसके निर्माण कार्य में कुछ मकान व दुकान बाधा बन रहे हैं। उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को एक दर्जन अतिक्रमण हटाए गए हैं, आगे भी यह कार्रवाई की जाएगी। जिससे सड़क का काम तेजी से किया जा सके।
क्षितिज शर्मा, एसडीएम कोलार