Bhopal News: तंबाकू सेवन से उपजी मुंह कम खुलने की व्याधि होगी दूर, एम्स के डाक्टर ने खोजी उपचार तकनीक
एम्स के डा अंशुल राय की तकनीक को इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी इंडिया के रूप में मिला कापीराइट। तंबाकू से मुंह कम खुलने की बीमारी को ठीक करने की तकनीक की विकसित।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 01 Sep 2023 08:58:22 AM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Sep 2023 08:58:22 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रHighLights
- डा अंशुल राय की नई तकनीक से इलाज करने पर मरीजों का मुंह पूरे चार अंगुली तक खुल सकेगा।
- डा राय पिछले 10 सालों से तंबाकू, सुपारी खाने वाले मरीजों के ऊपर अध्ययन कर उनका इलाज कर रहे हैं।
- इस दौरान तीन शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। एम्स भोपाल के दंत रोग विशेषज्ञ डा अंशुल राय ने तंबाकू के सेवन से मुंह कम खुलने की बीमारी को ठीक करने की एक नई तकनीक विकसित की है। इसके तहत तंबाकू के सेवन के चलते कम खुलने वाले मुंह का उपचार करने के लिए गाल के अंदर की कड़क चमड़ी को सर्जरी के द्वारा हटाकर पेट के साइड की त्वचा और बक्कल फैट पैड के संयोजन का मरीजों में उपयोग किया गया। जिसके परिणाम काफी अच्छे रहे। डा राय की नई तकनीक से इलाज करने पर मरीजों का मुंह पूरे चार अंगुली तक खुल सकेगा। एम्स में यह इलाज मिलेगा। डा राय की इस तकनीक को इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी इंडिया के रूप में गवर्नमेंट आफ इंडिया, मिनिस्ट्री आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री से कापीराइट प्रदान किया गया है।
मुंह कम खुलने की वजह से होती हैं दिक्कतें
डा राय ने बताया कि ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस (ओएसएमएफ) बीमारी में मरीज का मुंह खुलना बंद हो जाता है या बहुत कम खुलता है। मरीज केवल तरल पदार्थ का ही सेवन कर पाता है। वह कुछ चबा भी नहीं सकता, यहां तक कि दांतो को भी ठीक तरह से साफ नहीं कर पाता है। ठीक से भोजन न कर सकने से वह कमजोरी महसूस करता है और उसकी इम्युनिटी भी काफी कमजोर हो जाती है। लगभग 10 प्रतिशत लोगों में मुंह का कैंसर भी विकसित हो सकता है। ज्यादा बढ़ जाने पर इसका एक मात्र इलाज ऑपरेशन ही बचता है और वह भी अधिक प्रभावी नहीं रहता है।
दस वर्षों से कर रहे अध्ययन
नई तकनीक में गाल के अंदर की कड़क चमड़ी को सर्जरी के द्वारा हटा कर पेट के साइड की खाल और बक्कल फैट पैड के काम्बिनेशन का मरीजों में उपयोग किया गया। इस तकनीक से इलाज करने पर मरीजों का मुंह पूरे चार अंगुली तक खुलने लगा। डा राय पिछले 10 सालों से तंबाकू, सुपारी खाने वाले मरीजों के ऊपर अध्ययन कर उनका इलाज कर रहे हैं। इस दौरान तीन शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं। डा राय ओएसएमएफ बीमारी के इलाज में उपयोग होने वाला एक माडिफाइड इंस्ट्रुमेंट बना चुके हैं।
बीमारी के प्रमुख लक्षण
- मुंह खुलना बंद हो जाना या कम खुलना
- मुंह में मिर्ची लगना
- बार बार मुंह में छाले होना
-खाना ठीक से नहीं चबा पाना