Bhopal News: चार्टर्ड कंपनी पीपीपी मोड पर करेगी एक हजार इलेक्ट्रिक बाइक का संचालन
पहले चरण में 50 बाइक पहुंचीं भोपाल। एक बार चार्ज होने पर चलेगी 40 किलोमीटर। लोगों के लिए शहर के भीतर आवागमन के लिए किराये पर होंगी उपलब्ध। इनके लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। जल्द ही सड़कों पर उतारने की तैयारी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 01 Nov 2022 01:58:24 PM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Nov 2022 01:58:24 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के पर्यावरण को संतुलित करने और परिवहन सेवाओं को बढ़ाने के दिशा में स्मार्ट सिटी कंपनी एक और नवाचार करने जा रही है। इसके लिए चार्टर्ड कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है। इसके तहत चार्टर्ड कंपनी पीपीपी मोड पर शहर में एक हजार इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन करेगी। पहले चरण में कंपनी ने 50 ई-बाइक की आपूर्ति भी कर दी है। इन्हें जल्द ही सड़कों में उतारा जाएगा। एक बार चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक बाइक 40 किलोमीटर चलेगी।
हालांकि इलेक्ट्रिक बाइक के लिए अभी चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसके बाद ही इसका संचालन शुरु किया जाएगा। ये इलेक्ट्रिक बाइक स्टैंड पर ही पूरी तरह चार्ज होगी। यदि किसी को कोलार के ललिता नगर से न्यू मार्केट तक जाना है तो वह यहां स्टैंड से बाइक निकालेगा और न्यू मार्केट पहुंचकर वहां के स्टैंड पर उसे रख देगा। जितना समय उसे न्यू मार्केट तक जाने में लगा, उतना ही शुल्क देना होगा। इससे निजी वाहनों का उपयोग बंद हो सकेगा। स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक बाइक 25 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी। प्रतिघंटा के हिसाब से इसका किराया वसूला जाएगा। हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है कि कंपनी इसके लिए कितना किराया वसूलेगी।
200 स्टेशन बनेंगे, इनमें 120 में चार्ज हो सकेगी बाइक
स्मार्ट सिटी कंपनी शहर के विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रिक बाइक के लिए 200 स्टेशन बनाएगी। इनमें 120 स्टेशनों पर चार्जिंग पांइट भी बनाए जाएंगे। हालांकि इन गाड़ियों में दो बैटरी लगी होगी। जब एक बैटरी डिस्चार्ज हो जाएगी, तो इसंका इंजन दूसरी बैटरी से जोड़ दिया जाएगा।
मोबाइल एप से होगी संचालित
इलेक्ट्रिक बाइक की जीआइएस प्रणाली से मानीटरिंग की जाएगी। स्टैंड पर लाक व अनलाक सिस्टम होगा। इसके लिए भी एडवांस भुगतान लिया जाएगा। ई बाइक को स्टैंड से लाक-अनलाक करने का पूरा सिस्टम मोबाइल एप्स ही संचालित होगा। इसके साथ ही मोबाइल नंबरों पर कोड आएगा। उसे डालने पर भी ई-बाइक स्टैंड पर अनलाक हो जाएगी।
संभावित मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, आइएसबीटी, होशंगाबाद रोड, न्यू मार्केट, एमपी नगर, स्मार्ट सड़क, वीआइपी रोड समेत अन्य मुख्य मार्ग और कालोनियों में चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनके बनने से पहले चार्टर्ड कंपनी ने बची हुई इलेक्ट्रिक बाइक की आपूर्ति करने का दावा किया है। वहीं जैसे-जैसे गाड़ियां आती जाएंगी, उनका संचालन शुरू किया जाएगा।
- अंकित अस्थाना, सीईओ, स्मार्ट सिटी कंपनी