Bhopal News: भोपाल में यात्री बसों की जांच शुरू हो गई है, अब तक 30 बसों की जांच की गई है
Bhopal News: बस संचालकों को भी बुलाया जाएगा और उन्हें कहा जाएगा कि फिट बस को ही सड़क पर उतारे। जो फिट नहीं होगी उन्हें जब्त किया जाएगा।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Thu, 28 Dec 2023 04:51:56 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Dec 2023 04:51:56 PM (IST)

Bhopal News: भोपाल। गुना हादसे के पास परिवहन विभाग अलर्ट पर है, भोपाल में यात्री बसों की हो रही है जांच शुरू हो गई है। आरटीओ संजय तिवारी के नेतृत्व में पूरे शहर में जांच अभियान जारी हो गया है। गुना दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिए की फिटनेस से लेकर सभी प्रमाण पत्रों की जांच की जाए।
संजय तिवारी ने कहा कि बसो की जांच की जा रही जो फिट नहीं है उनके खिलाफ कारवाई की जा रही है, हमारी यह कारवाई जारी रहेगी। भोपाल जिले से संबंधित सभी बसे पूरी तरह से फिट होने पर ही सड़कों पर आए। अभी तक 30 बसों पर कारवाई की जाएगी। बस संचालकों को भी बुलाया जाएगा और उन्हें कहा जाएगा कि फिट बस को ही सड़क पर उतारे। जो फिट नहीं होगी उन्हें जब्त किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गुना बस और डंपर की भीषण भिंंड़त में 13 लोंगों की जाने गई और 16 लोग घायल हो गए थे, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने सख्ती बरतते हुए। गुना के सीएमएचओ और आरटीओं को निलंंबित कर दिया था। इसके साथ ही उन्होने समििति गठित कर जांच के निर्देश दे दिए है साथ ही परिवहन निगम को निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश में बसोंं की जांच की जाएं और फिट बस ही मैदान पर उतर सके।