Bhopal news: एमवीएम कालेज पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, छात्रों से किया संवाद
मुख्यमंत्री ने कालेज में जियोलाजी लैब का निरीक्षण किया। महाविद्यालय के स्टाफ से मिले और उनका हालचाल पूछा। ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 15 Dec 2023 04:25:07 PM (IST)Updated Date: Fri, 15 Dec 2023 06:34:38 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि।मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शपथ लेने के बाद से एक्शन में दिख रहे हैं। एक तरफ लगातार बैठकों का दौर जारी है वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा भी ले रहे हैं। कमियों को दूर करने के लिए उनके द्वारा विशेष दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
शुक्रवार को भी उन्होंने भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (एमवीएम) कालेज का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद किसी कालेज में उनका यह पहला दौरा था। उन्होंने यहां छात्रों से संवाद भी किया। इसके साथ ही प्राध्यापकों से भी बात कर कालेज की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कालेज की जियोलाजी लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने लैब को और बेहतर बनाने के लिए स्टाफ को निर्देश दिए। नई शिक्षा नीति को लेकर पूछा सवाल वहीं शिक्षा नीति को लेकर पूछे गए सवाल पर कालेज की प्रोफेसर सुभ्रा त्रिपाठी ने बताया कि हमारे कालेज में आर्टस एवं कामर्स के शिक्षक नहीं है। नई शिक्षा नीति में मुख्य बिंदू है कि कालेज में सभी संकाय होना चाहिए। इस वजह से जैसे फाउंडेशन कोर्स, जो कि मेरा विभाग है इसमें अंग्रेजी एक भाग है। उसमें योग और ध्यान, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट जैसे विषयों के 2 संकाय हैं। उन्हें पढ़ा रहे हैं। प्रयासरत है कि जो आर्ट्स के विषय हैं, उनके लिए व्याख्यान कराते हैं अथवा खुद ही पढ़ाते हैं। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि, महाविद्यालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हूं। नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन पूरी तरह करना है। शिक्षा को लेकर हम कई प्रावधान करेंगे।