Bhopal Clash: भोपाल में दो समुदायों के बीच झड़प-पथराव, लहराई गईं तलवारें… भारी पुलिस बल तैनात
मध्य प्रदेश की राजधानी में दो लोगों ने विवाद ने मंगलवार को बड़ा रूप धारण कर लिया। पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र में दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से पत्थरबाजी और हथियार लहराने का वीडियो सामने आया है।
Publish Date: Tue, 24 Dec 2024 02:09:20 PM (IST)
Updated Date: Tue, 24 Dec 2024 02:58:25 PM (IST)
दो गुटों के बीच मुठभेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। (वीडियो ग्रैब)HighLights
- भोपाल में हालात अभी काबू में
- कुछ लोग मामूली रूप से घायल
- आला अधिकारी मौके पर मौजूद
ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। मामला जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी का है। जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले दो लोगों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें अब दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए।
दोनों तरफ से पत्थर बरसाए गए। एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें लोग लाठियों और तलवारों के साथ नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और हालात काबू में किए।
अभी स्थिति सामान्य है और भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर विवाद की जड़ में क्या है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।