
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। तलैया थाना पुलिस ने छोटा तालाब से एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया है। पुलिस का अनुमान है कि नवजात का शव एक-दो दिन पुराना हो सकता है। उसके सिर और चेहरे के कुछ हिस्से पर मछलियों और जलीय कीड़ों द्वारा कुतरे जाने के निशान पाए गए हैं। तलैया पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने से अभी नवजात की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
तलैया थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर ढाई बजे भोईपुरा में छोटा तालाब किनारे एक नवजात बच्ची का शव पानी में उतराने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। थाना प्रभारी चर्तुभुज राठौर ने बताया कि मृत कन्या शिशु के शव का गुरुवार को हमीदिया में पोस्टमार्टम (पीएम) करा लिया गया है। बच्ची की नाभि में क्लिप लगा था।
पुलिस के मुताबिक हो सकता है कि बच्ची प्री-मैच्योर पैदा हुई हो। तालाब के किनारे कुछ निजी अस्पताल व नर्सिंग होम बने हुए हैं। पुलिस इस सप्ताह वहां जन्म लेने वाले बच्चों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पैदाइश छिपाने के इरादे से किसी महिला ने नवजात को पानी में फेंका है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट होगा कि कहीं नवजात को जीवित अवस्था में तो नहीं फेंका गया था।