Bhopal News: हमीदिया अस्पताल में बैग में बंद मिला दो दिन की बालिका का शव
पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालकर अज्ञात आरोपित के बारे में सुराग जुटा रही है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 21 Oct 2023 09:16:09 AM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Oct 2023 09:23:05 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रHighLights
- अस्पताल की छठवीं मंजिल पर एक कुर्सी के नीचे रखा था बैग।
- सबसे पहले एक सफाईकर्मी ने बैग को देखा।
- पुलिस मामले की जांच में जुटी।
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि) Bhopal Crime News। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अस्पताल की छठवीं मंजिल पर लोगों के कुर्सी के नीचे लावारिस बैग रखा देखा। तलाशी लेने पर उसमें से एक दो दिन की नवजात बालिका का शव बरामद किया गया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। बैग अस्पताल के ब्लाक वन में छठवें फ्लोर पर स्थित गायनी डिपार्टमेंट के वार्ड में कुर्सी के नीचे रखा मिला था। सबसे पहले एक सफाईकर्मी की नजर इस पर पड़ी। इसके बाद उसने वहां मौजूद स्टाफ को इसके बारे में खबर की। स्टाफ ने जब बैग को खोला तो उसमें एक नवजात बच्ची मृत अवस्था में थी। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना कोहेफिजा थाना पुलिस को दी। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालकर अज्ञात आरोपित के बारे में सुराग जुटा रही है।
छठवीं मंजिल पर कुर्सी के नीचे रखा था बैग
कोहेफिजा थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक बजे अस्पताल की छठवीं मंजिल पर एक कुर्सी के नीचे बैग बरामद किया गया। बैग को खोलकर देखने पर उसमें दो दिन की नवजात का शव रखा पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीसीटीवी के फुटेज से बैग को वहां पहुंचाने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।