संत हिरदाराम नगर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। संत हिरदाराम नगर में रेलवे फाटक के पास आरओबी बनाने का अब मंद गति से किया जा रहा है। रेल प्रशासन अभी तक अपने हिस्से में गर्डर बिछाने का काम नहीं कर सका है इस कारण काम में देरी हो रही है। फाटक बार-बार बंद होने से नागरिकों को पहले की तरह परेशानी हो रही है।
बैरागढ़ में ओवर ब्रिज निर्माण की घोषणा करीब 37 साल पहले 1987 में तत्कालीन रेल राज्य मंत्री माधवराव सिंधिया ने इसके निर्माण की घोषणा की थी लेकिन काम प्रारंभ नहीं हो सका था। निर्माण के लिए कभी रेलवे की आपत्ति तो कभी राज्य शासन की उदासीनता को कभी सेन्य प्रशासन की अनुमति नहीं मिलना आदि कारणों से मामला टलता गया। विधानसभा चुनाव से पहले लोक निर्माण विभाग की सेतू शाखा ने आरओबी बनाने का काम प्रारंभ किया था। विभाग अपने हिस्से का काम पूरी गति से कर रहा है लेकिन बीच के हिस्से में रेलवे की ओर से काम किया जाना है। इसमें विलंब हो रहा है।
स्टेशन तक उतरेगा एक हिस्सा
लोक निर्माण विभाग की सेतू शाखा ने थ्री एमई सेंटर छोर से पिल्लर खड़े कर दिए हैं। फाटक के पास भी तीन पिल्लर खड़े किए जा चुके हैं। आरओबी का एक हिस्सा संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर आकर समाप्त होगा। ऐसा होने से सीटीओ एवं पास की कालोनियांे में रहने वाले नागरिकों को सुविधा हो जाएगी। आरओबी निर्माण पर करीब 27 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। रेल सुविधा संघर्ष समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी का कहना है किरेल प्रशासन से अपने हिस्से का काम जल्द पूरा करने का आग्रह किया जाएगा ताकिबार-बार फाटक बंद होने से हो रही परेशानी से निजात मिल सके।