Bhopal News:संत हिरदाराम नगर, नवदुनिया प्रतिनिधि। संत हिरदाराम नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में भगवत अनुरागी भक्तो को इस्कान के प्रमुख रसानंद प्रभु जी ने आशीर्वाद दिया। उनकी मौजूदगी में हरे कृष्ण हरे राम का संकीर्तन कराया गया। इस अवसर पर कथावाचक नरेश पारदासानी ने भक्त प्रहलाद और नरसिंह भगवान की कथा का प्रसंग सुनाया गया साथ ही होलाष्टक का महत्व भी बताया।भगवान शिव द्वारा कामदेव को अपने तीसरे नेत्र से भस्म करने की कथा का उल्लेख भी कथावाचक ने किया। पारदासानी ने कहा कि होलाष्टक के आठ दिनों में कामदेव की पत्नी रती द्वारा भगवान शिव की तपस्या कर शिव जी को प्रसन्न करके अपने पति को पुनः प्राप्त किया। यह कथा भी विस्तार से बताई गई। राधा कृष्ण मंदिर परिसर में फूलों की होली भक्त अनुरागी भक्तो द्वारा मनाई गई। बड़े उत्साह और उल्हास से हरे कृष्ण हरे राम का संकीर्तन बड़ी संख्या में भगवत भक्तो द्वारा किया गया। पारदासानी ने कहा कि परमात्मा नरसिंह ने इन्ही दिनों में हिरणकष्पु का वध किया था श्री विष्णु की कृपा से होलिका स्वयं जल गई और भक्त प्रहलाद सुरक्षित बच गया क्योंकि होलिका को वरदान प्राप्त था कि आग उसे जला नहीं सकती हैं, परमात्मा ने अपने भक्त की रक्षा के लिए अपने ही वरदान को पलट दिया।
भक्त और भक्तों का वात्सल्य है यह कथावाचक नरेश पाल हमने कहा कि होली का की कथा में यह बताती है कि भक्त और भक्तों का वात्सल्य प्रभु को पसंद है भक्तों को प्रभु बहुत चाहते हैं। भक्ति सच्ची हो तो प्रभु हर मनोकामना पूरी कर देते हैं। हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन के पश्चात भगवान नरसिंह की आरती कर भक्तो ने भोजन प्रसादी को ग्रहण किया।