नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-खंडवा खंड के बीच गेज परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही खंडवा यार्ड री-माडलिंग कार्य के चलते 19 यात्री ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस, 139 से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा प्रारंभ करें।
ट्रेन 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 14 से 21 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 12361 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 21 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 12485 नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 22 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 22 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 12627 बैंगलोर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 21 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया भुसावल-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 12715 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस 22 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 12753 नांदेड-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-भुसावल-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 12754 निजामुद्दीन-नांदेड एक्सप्रेस 17 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-अकोला-परभणी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 12782 निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस 22 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस 16 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-वडोदरा-सूरत-जलगांव होते हुए गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस 20 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-सूरत-वडोदरा-रतलाम होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस 18 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 20 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 19483 अहमदाबाद-बरोनी एक्सप्रेस 15 से 22 जुलाई तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 19484 बरोनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 14 से 20 जुलाई तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।