
Bhopal News : संत हिरदाराम नगर, नवदुनिया प्रतिनिधि। संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन के दूसरे प्लेटफार्म पर स्थित प्रवेश एवं निकासी गेट दो साल से बंद पड़ा है। गेट बंद होने से पटरी पार स्थित सीटीओ एवं आसपास की कालोनियों के लोग परेशान हैं। इन कालोनियों में रहने वाले नागरिकों को यात्रा के समय दो किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर स्टेशन तक पहुंचना पड़ रहा है।
रेल प्रशासन ने एक दशक पहले यहां पर गेट लगाया था। बैरागढ़ के संगठन सीटीओ छोर पर दूसरा प्रवेश द्वार बनाने की मांग लंबे समय से करते रहे हैं। पश्चिम रेल मंडल ने नागरिकों की मांग को देखते हुए नया प्रवेश द्वार एवं टिकट घर बनाने में विलंब को देखते हुए छोटा गेट लगा दिया था। यह गेट लगने से सीटीओ, जाट एरिया, कैंप नंबर 12, देवलोक कालोनी, मथाई नगर, नंदा नगर, सत्यम कालोनी, कैलाश नगर एवं साईं बाबा रेसीडेंसी आदि कालोनियों के रहवासियों को सुविधा हो गई। ट्रेन से रवाना होते या आगमन के समय यात्री इस गेट से अपने घर की ओर पैदल ही रवाना होते थे। स्टेशन को भोपाल रेल मंडल में शामिल होते ही गेट बंद कर दिया गया है। भाजपा नेता पृथ्वीराज त्रिवेदी का कहना है कि सीटीओ क्षेत्र के नगारिकों की सुविधा के लिए गेट तत्काल खोला जाना चाहिए।
यात्रियों की परेशानी बढ़ी
गेट बंद होने से पटरी पार रहने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। कई बार लोग ट्रेन तक पहुंचने के लिए दीवार फांदकर प्लेटफार्म क्रमांक दो तक आ जाते हैं, इससे हादसे का भय भी बना रहता है। यदि लोग मुख्य प्रवेश द्वार से आते हैं तो उनका समय खराब होता है। कई बार फाटक बंद होेने के कारण ट्रेन छूट जाती है। रेल सुविधा संघर्ष समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी के अनुसार कोरोना काल के दौरान गेट बंद किया गया था, अब इसे खोला जाना चाहिए। रेल प्रशासन इन दिनों सीटीओ छोर पर प्रतीक्षालय एवं प्रवेश द्वार बना रहा है। समिति का कहना है कि फिलहाल गेट को ट्रेन के आगमन से कुछ समय खोला जाए ताकि यात्रियों को आवाजाही में सुविधा हो सके। आसनाी के अनुसार संंघर्ष समिति इस मांग को लेकर अधिकारियों से मुलाकात कर चुकी है, अब सांसद प्रज्ञा ठाकुर से मुलाकात की जाएगी।
