Bhopal News: नौमंजिला इमारत में लिफ्ट की मरम्मत के दौरान घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, ठेकेदार पर कार्रवाई की तैयारी
कटारा हिल्स स्थित ग्लोबल पार्क सिटी में 15 अक्टूबर को हुई थी घटना। लिफ्ट की डक्ट में काम करते समय नौवीं मंजिल से नीचे गिरा था इलेक्ट्रिशियन युवक। पिपलानी इलाके में रहता था। पुलिस सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के साथ लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 26 Oct 2022 01:09:49 PM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Oct 2022 01:09:49 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि! राजधानी के कटारा हिल्स इलाके में नौमंजिला इमारत में काम करते समय लिफ्ट की डक्ट में गिरे इलेक्ट्रिशियन की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह नौ दिन से अस्पताल में भर्ती था। इमारत में लिफ्ट मेंटेनेंस का काम करते समय पर वह नौवीं मंजिल से तीसरी मंजिल पर आकर गिरा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
कटारा हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक रवि ठाकुर (35) चांदमारी पिपलानी में रहता था और इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। इन दिनों उसका काम कटारा हिल्स स्थित ग्लोबल पार्क सिटी में चल रहा था। गत 15 अक्टूबर की शाम को रवि बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर काम कर रहा था, तभी वह लिफ्ट की डक्ट में गिर गया। नौवीं मंजिल से रवि तीसरी मंजिल स्थित छत पर आकर गिरा था, जिससे उसे गंभीर चोट आई थी। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस दर्ज कर सकती है एफआइआर
रवि ठाकुर की मौत के बाद पुलिस इस मामले में ग्लोबल पार्क सिटी में काम करवाने वाले ठेकेदार पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है। इस मामले में हादसे के समय मौजूद लोगों के बयान होना बाकी है। इसलिए पुलिस पहले उनके बयान दर्ज करेगी और उसके बाद में सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार और कालोनी की समिति को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। बयानों के बाद एक-दो दिन में इस मामले में ठेकेदार पर एफआइआर दर्ज हो सकती है। बता दें कि पुलिस ने कुछ दिन पहले इसी प्रकार की घटना पर बिलखिरिया में होटल संचालक पर एफआइआर दर्ज की थी।