Bhopal News: कला पर्व में आठ शब्द शिल्पियों का सम्मान, रामलला की उत्सवी अनुभूति को समर्पित रहा कार्यक्रम
मानस भवन में हुआ 61वें कला पर्व का आयोजन। कार्यक्रम में समीक्षा जोशी और संदीपा पारे समेत कुछ अन्य गायकों ने सुरीले भजन पेश कर श्रोताओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 23 Jan 2024 02:07:38 PM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Jan 2024 02:07:38 PM (IST)
आशोक मनवानी को अभिनव शब्द शिल्पी की मानद उपाधि से अलंकृत करते अतिथि। भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भारतीय गणतंत्र की 74वीं सालगिरह एवं अभिनव कला परिषद की 61वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित "कला पर्व : उत्सव गणतंत्र' इस बार अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की उत्सवी अनुभूति को समर्पित रहा। सोमवार शाम को श्यामला हिल्स पर स्थित मानस भवन के सभागृह में देश के सुप्रसिद्ध भजनानंदी गायक प्रकाश पारनेरकर, नीना श्रीवास्तव, संदीपा पारे, समीक्षा जोशी तथा अनिल पौराणिक एवं साथियों ने राम चरित गुणगान की सांगीतिक प्रस्तुति देकर सभागार में मौजूद सभी लोगों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
समारोह में देश के साहित्यिक परिदृश्य में चर्चित आठ लेखकों विनय भदौरिया रायबरेली, आदर्शिनी श्रीवास्तव पुणे, योगेश त्रिपाठी रीवा, पं. सुभाष जैन उज्जैन और इकबाल मसूद, अशोक मनवानी, सीमा हरि शर्मा तथा नीलेश रघुवंशी भोपाल को उनके साहित्यिक अवदान के लिए अभिनव शब्द शिल्पी की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक महेश श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, रघुनंदन शर्मा, फिल्म अभिनेता और वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव वर्मा और संस्था के संस्थापक सुरेश तांतेड़ मौजूद रहे।
राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी
कार्यक्र में सर्वप्रथम समीक्षा जोशी और संदीपा पारे के राम भजन से श्रोता भक्ति भाव में डूबे। दोनों ने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे..., राम आए हैं..., राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी... और पायो जी मैंने राम रतन पायो... जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर डा नीना श्रीवास्तव, अनिल और पौराणिक बंधुओं का गायन भी हुआ। प्रकाश पारनेरकर की प्रस्तुति से भजन संध्या का समापन हुआ। इन सांगीतिक प्रस्तुतियों के दौरान शाहिद ने सिंथेसाइजर और आमिर खान ने तबला पर संगत की।