Bhopal news: दर्द से तड़प रही थी बुजुर्ग महिला यात्री, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ट्रेन रोक पहुंचाई चिकित्सकीय मदद
अहमदाबाद-गोरखुपर स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही थी बुजुर्ग महिला। सूचना मिलने पर ट्रेन के पहुंचने से पहले ही स्टेशन पहुंच चुके थे डॉक्टर!
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 06 Aug 2021 11:06:53 AM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Aug 2021 11:06:53 AM (IST)

Bhopal news: दर्द से तड़प रही थी बुजुर्ग महिला यात्री, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ट्रेन रोक पहुंचाई चिकित्सकीय मदद
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। दर्द से तड़प रही एक वृद्ध महिला यात्री को डॉक्टर व उसकी टीम ने कर्तव्य निभाकर गुरुवार बचा लिया है। महिला अहमदाबाद से गोरखपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन (09489) की स्लीपर श्रेणी में सफर कर रही थी। 78 साल की इस महिला को अचानक पेट में दर्द हुआ था और उसे पेशाब आना रुक गया। इस वजह से उसका पेट फूल रहा था। उसकी यह हालत देख कोच में सफर कर रहे अन्य यात्री भी हैरान-परेशान थे। महिला की मदद करने के लिए कोच में सफर कर रहे लोग आगे आए और रेलवे के टोल-फ्री नंबर व ट्रेन में चल रहे टीटीई को खबर दी। बुजुर्ग महिला के अचानक अस्वस्थ हो जाने की सूचना संत हिरदाराम नगर स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक आरके मिश्रा तक भी पहुंची। लेकिन स्टेशन पर डॉक्टर नहीं होते हैं, इसलिए उन्होंने ट्रेन स्टेशन पहुंचती उसके पहले स्टेशन प्रबंधन ने बाहर से डॉक्टर व उसकी टीम को बुलाया। तब तक ट्रेन भी पहुंच चुकी थी। महिला को तुरंत अटेंड किया गया। तब तक ट्रेन रुकी रही। महिला की जांच की गई। उसका बीपी, शुगर लेवल ठीक था। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। पेट में सूजन भी मिली। डॉक्टर व उसकी टीम महिला द्वारा बताए बीमारी के लक्षण के अनुसार दवाइयां साथ लेकर आए थे। इन दवाओं को लेने से महिला को तुरंत आराम महसूस हुआ। उसके बाद ट्रेन अगले स्टेशन के लिए रवाना की गई। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के बीना स्टेशन पहुंचने पर उक्त महिला के स्वास्थ्य का अपडेट लिया गया, जिससे पता चला कि उसकी तबीयत ठीक है।
ट्रेन के सफर में इन बातों का रखें ध्यान
— पानी साथ में रखे। पीने के लिए साफ पानी का ही इस्तेमाल करें।
— यहां-वहां का भोजन करने से बचें। तैलीय चीजों का सेवन न करें।
— ट्रेन में अनजान लोगों द्वारा दिया हुआ भोजन बिल्कुल भी न करें।
— ट्रेन में सफर करते समय दवाइयां साथ लेकर चलें।
— लंबी दूरी की यात्रा पर जाने से पहले ठीक न लग रहा हो तो खुद के स्वास्थ्य की जांच करवा लें।