Bhopal News: हिंदी विश्वविद्यालय में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम चलाया जाएगा
Bhopal News: कुलपति प्रो खेम सिंह डहेरिया ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात कर अकादमिक विचार-विमर्श किया।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Thu, 05 Aug 2021 05:52:25 PM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Aug 2021 05:52:25 PM (IST)

Bhopal News:भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. खेम सिंह डहेरिया ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल से गुरुवार को मुलाकात की। उन्होंने विश्वविद्यालय की अकादमिक रचनात्मकता पहल पर चर्चा की और अवगत कराया कि किस प्रकार विश्वविद्यालय आत्मनिर्भर विश्वविद्यालय के रूप में उभर रहा है। ग्रामीण अंचलों में हिंदी भाषा के माध्यम से स्व-रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। यह जानकर राज्यपाल ने प्रसन्न्ता व्यक्त की और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर विवि को और अधिक समृद्ध करने पर जोर दिया। कुलपति प्रो डहेरिया ने बताया कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल के व्यक्तित्व से सादगी और सौम्यता की झलक मिलती है। कुलपति प्रो डहेरिया ने कहा कि कुलाधिपति श्री पटेल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्थाओं में और कसावट आएगी और विश्वविद्यालयों में रचनात्मक, गुणात्मक परिवर्तन आएगा ऐसा विश्वास है। उन्होंने कहा कि विवि में हिंदी भाषा को जन-जन की भाषा बनाने के लिए प्रयोगशाला स्थापित किया जाएगा। विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए विवि में रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विवि को बढ़ाने के लिए जितना हो सके प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि विवि में तीन छात्रावास का निर्माण किया गया है। इस विवि को सेंटल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। इस दौरान विवि के कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल, वित्त आधिकारी उषा सरयाम भी उपस्थित थी।