Bhopal News: बीयू में यूजी प्रथम वर्ष के विद्यार्थी 23 अप्रैल तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे
4000 रुपये विशेष विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले तक कर सकते हैं।
By Anjali rai
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sun, 21 Apr 2024 09:13:47 PM (IST)
Updated Date: Sun, 21 Apr 2024 09:13:47 PM (IST)
HighLights
- 24 से 26 अप्रैल तक 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा कर सकते हैं
- 27 अप्रैल से परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पूर्व तक 1000 रुपये के साथ भर सकते है
नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) द्वारा स्नातक (यूजी) की परीक्षा के लिए आनलाइन फार्म जमा करने की तारीख बढ़ा दी गई है।अब विद्यार्थी 23 अप्रैल तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी तक फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल थी, लेकिन परीक्षा फार्म जमा करने के लिए विद्यार्थियों को अपार आइडी करने के कारण परेशानी हो रही थी। सबसे ज्यादा समस्या पूरक प्राप्त विद्यार्थियों के आवेदन जमा करने में हो रही है। इस कारण बीयू ने फार्म जमा करने की तारीख बढ़ा दी है। अब यूजी पाठ्यक्रम के बीए, बीएससी, बीकाम, बीबीए या बीसीए के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी परीक्षा फार्म 23 तारीख तक भर सकते हैं। वहीं 24 से 26 अप्रैल तक 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा कर सकते हैं।साथ ही 1000 रुपये विशेष विलंब शुल्क के साथ 27 अप्रैल से परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पूर्व तक निर्धारित है। वहीं 4000 रुपये विशेष विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले तक कर सकते हैं।