Bhopal News: गांधीनगर में निर्वस्त्र अवस्था में मिली युवती, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही युवती। अब्बास नगर की रहने वाली है। पुलिस ने युवती को स्वजन के सुपुर्द किया।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 18 Apr 2023 10:01:40 AM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Apr 2023 10:01:40 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। गांधीनगर इलाके में सोमवार देर रात एक युवती के निर्वस्त्र हालत में मिलने के बाद पुलिस चक्करघिन्नी हो गई। पुलिस ने आनन-फानन में युवती को महिला आरक्षक की मदद से सबसे पहले उसे कपड़े पहनाए और हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल परीक्षण में युवती के साथ किसी तरह की अनहोनेी होने की पुष्टि नहीं हुई। इससे पुलिस ने भी राहत की सांस ली। उसके बाद युवती के स्वजनों की तलाश की गई तो वह गांधीनगर के अब्बास नगर की रहने वाली निकली। युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। स्वजन को बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया गया। गांधीनगर थाना प्रभारी ने घटनाक्रम से विभाग के आला अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
गांधीनगर थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि इलाके में माधवराव सिंधिया चौराहे के पास सोमवार रात एक विक्षिप्त युवती के नग्न अवस्था में घूमने की सूचना मिली थी। तुत्काल पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया, जहां महिला आरक्षकों ने युवती को पकड़कर सबसे पहले उसे कपड़े पहनाए और फिर उसकी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए 108 एंबुलेंस की मदद से हमीदिया अस्पताल के लिए इलाज हेतु रवाना किया। वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया गया और उनके निर्देशन में एक टीम को युवती की पहचान एवं परिजनों का पता लगाने हेतु लगाया। टीम ने मालूम किया कि उक्त युवती अब्बास नगर में रहने वाले शराफत अली की बेटी है, जिसकी उम्र 22 साल है और वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसका इलाज चल रहा है। सोमवार रात घर के सभी लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे, इसी दौरान युवती घर का दरवाजा खोल कर बाहर चली गई। उक्त युवती को उसके स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। इधर, मामले में पुलिस उपायुक्त विजय खत्री को जब जानकारी मिली तो उन्होंने भी गांधीनगर पुलिस से संपर्क कर पूरी घटना का ब्यौरा लिया।