Bhopal News: छेड़छाड़ करने पर युवती ने बदमाश को सिखाया सबक, सरेराह चप्पल से पीटा
टीटी नगर इलाके का कुख्यात बदमाश है आरोपित। पुलिस दो बार उसे कर चुकी जिलाबदर। एक युवक ने बदमाश के पकड़े हाथ और युवती ने जमकर पीटा।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 12 Apr 2024 02:59:43 PM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Apr 2024 02:59:43 PM (IST)
बदमाश की चप्पल से पिटाई। नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल Bhopal Crime News। एक युवती के साथ मनचले युवक को छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। युवती ने आसपास के लोगों की मदद से युवक को पकड़ा और सैंडल उतारकर उसकी सरेराह जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपित युवक का नाम गौरव गौड बताया जा रहा है। वह टीटी नगर इलाके का निगरानीशुदा बदमाश है, जिसका पुराना आपराधिक रिकार्ड है। यह भी पता चला है कि पुलिस उसके खिलाफ दो बार जिलाबदर की कार्रवाई कर चुकी है। इस मामले में अब तक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि वीडियो टीटी नगर इलाके का है या किसी और जगह का।
वीडियो में यह नजर आया
इंटरनेट मीडिया पर 17-17 सेकंड के दो वीडियो बहुप्रसारित हो रहे हैं। इनमें नजर आ रहा है कि एक युवक ने बदमाश के हाथ पकड़ रखे हैं और युवती उसकी सैंडल से पिटाई कर रही है। साथ ही युवती यह कहते हुए भी नजर आ रही है कि अब करोगे छेड़छाड़। घर में घुसकर छेड़छाड़ करते हो, शर्म नहीं आती।