Bhopal News: भोपाल, इटारसी होकर चलेगी गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य 17 जून से 30 जून तक दोनों दिशाओं में छह-छह ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो कि भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
Publish Date: Sun, 16 Jun 2024 08:19:46 PM (IST)
Updated Date: Sun, 16 Jun 2024 09:01:39 PM (IST)
HighLights
- ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है
- ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरेगी
- 17 जून से 30 जून तक दोनों दिशाओं में छह-छह ट्रिप लगाएगी
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से ट्रेन 05325-05326 -गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य 17 जून से 30 जून तक दोनों दिशाओं में छह-छह ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो कि भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इससे आम यात्रियों को लाभ मिलेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
ट्रेन 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 17 जून से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गोरखपुर से 9:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:30 बजे बीना, 3:05 बजे भोपाल, 4:50 बजे इटारसी पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे लोकमान्यतिलक टर्मिनस स्टेशन पहुचेगी।
ट्रेन 05326 - लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 19 जून से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10:25 बजे प्रस्थान कर 10:45 बजे इटारसी, दूसरे दिन 1:10 बजे भोपाल, 3:10 बजे बीना स्टेशन पहुंचकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 6:00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुचेगी।