भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर कथावाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्री के भोपाल आगमन पर मंगलवार शाम अन्ना नगर चौराहे से नर्मदा परिक्रमा पार्क अशोका गार्डन तक भव्य श्री राम शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में रथ पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी सवार रहे। रास्ते में अनेक स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर धर्म यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।
करोंद में आज से दोदिवसीय कथा
पं. शास्त्री बुधवार से भाजपा के संस्थापक सदस्य स्व. कैलाश सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. प्रसून सारंग की पुण्यस्मृति में पीपुल्स माल के पीछे करोंद नरेला विधानसभा में श्री हनुमंत कथा सुनायेंगे।
उमड़ा जनसैलाब, गूंजा साधु जी सीताराम का जयकारा
शोभा यात्रा के दौरान नरेला विधानसभा क्षेत्र में पं. शास्त्री के दर्शन पाने के लिये श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था। श्रीराम यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। हर गली, मोहल्ले, चौराहे पर हजारों की संख्या में लोग बागेश्वरधाम वाले गुरू जी की एक झलक पाने के लिये घंटों खड़े रहे। ट्रैफिक के मद्देनजऱ प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग कर मार्ग परिवर्तित किए गए थे। सड़क के दोनों तरफ से साधुजी सीताराम के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं द्वारा भारी पुष्पवर्षा की गई।
यहां से निकली शोभा यात्रा
पं. शास्त्री की गरिमामयी उपस्थिति में श्रीराम शोभायात्रा अन्ना नगर चौराहे से शुरू हुई। यात्रा विकास नगर, हनुमान मंदिर, रचना टावर, सुभाष नगर खेल मैदान, वार्ड- 44 कार्यालय,चंबल से अप्सरा टाकीज, पंजाबी बाग राधा कृष्ण मंदिर, ओल्ड अशोका गार्डन श्री मंशा देवी धाम मंदिर, हनुमान मंदिर बाबा चौराहा अशोका गार्डन, परिहार चौराहा, बी सेक्टर, अशोका गार्डन थाने के सामने से साई मंदिर, भोपाल अकेडमी स्कूल, नवीन नगर, चाणक्य पूरी महामाई का बाग, हबीबिया चौराहा, भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-एक, द्वारका नगर, राजेंद्र नगर, खुशीपुरा, सेमरा मंडी, एकतापुरी हनुमान मंदिर से, ग्वाल बाबा मंदिर सौभाग्य नगर, डबल डीपी चौराहा, सुंदर नगर, शिव मंदिर सुभाष कालोनी, सम्राट कालोनी, दशहरा मैदान अशोका गार्डन, नेहरू चौराहा अशोका गार्डन से नर्मदा परिक्रमा पार्क, अशोका गार्डन पर संपन्न हुई।
55 एकड़ में लगा है पंडाल
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि पूज्य माता-पिता स्व. कैलाश नारायण सारंग व स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में यह आयोजन हो रहा है। सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. शास्त्री 27 एवं 28 सितंबर को दोपहर दो बजे से पीपुल्स माल के पीछे 55 एकड़ में लगाये गये पंडाल में श्री हनुमंत कथा सुनाएंगे। इस दो दिनी धार्मिक समागम में देशभर से करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। कथा में पधारे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिये कथा स्थल पर व्यापक व्यवस्था की गई है। गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिये अस्थाई कुंडों निर्माण किया गया है। 300 अस्थाई टायलेट बनाये गये हैं इसके साथ ही मोबाइल टायलेट भी उपलब्ध होंगे। कथा स्थल पर 100 से अधिक बड़े-बड़े एलईडी लगाए गये हैं। पाइपलाइन डालकर 1 हजार नल भी लगाये गये हैं। बाहर से कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिये पंडालों में रहने की व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था में एनसीसी और स्काउट-गाइड के केडेट्स पुलिस की सहायता करेंगे।