भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। नए भोपाल में हबीबगंज रेल अंडरपास बनकर तैयार हो गया है। इंतजार है तो सिर्फ इसको आम जनता के लिए खोलने का। यह इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है। रेलवे और नगर निगम ने मिलकर इसके लोकार्पण की तैयारी शुरू कर दी है। 15 अप्रैल के पूर्व इसे चालू कर दिया जाएगा।
बता दें कि रानी कमलापति से बावड़ियाकलां ओवरब्रिज की दूरी करीब चार किलोमीटर है। इस दूरी में दोनों ओर 300 से अधिक रहवासी कालोनियां हैं। इनके रहवासियों को रेलवे ट्रैक पार करने में असुविधा होती है क्योंकि इनके लिए रेलवे ट्रैक पार करने के लिए केवल तीन विकल्प है। आइएसबीटी से इटारसी की तरफ जाते समय सबसे पहले वीर सावरकर सेतु, फिर हबीबगंज रेल पुलिया और बावड़ियाकलां ओवर ब्रिज पड़ता है। इन रहवासियों को चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा मुश्किलें रानी कमलापति से सावरकर सेतु तिराहे तक होती है क्योंकि यहां रेलवे ट्रैक के नीचे एक पुलिया है, जहां से लोग निकलते हैं जो जाम में फंसते हैं। बारिश के समय पुलिया में पानी भर जाता है, तब दिक्कतें और बढ़ती हैं। रेलवे व निगम ने इस परेशानी को देखते हुए हबीबगंज रेल अंडरपास स्वीकृति किया था, यह पूरा हो गया है।
इन रहवासियों को होगा फायदा
अरेरा कालोनी, 10 नंबर मार्केट, 11 नंबर मार्केट, 12 नंबर मार्केट, बिट्ठन मार्केट, पर्यावरण परिसर, मनीषा मार्केट, शाहपुरा के रहवासियों को रेल अंडरपास से गुजरकर आइएसबीटी, एम्स, होशंगाबाद रोड, बागसेवनिया, बरखेड़ा पठानी, कटारा हिल्स, भेल की ओर जाने में सुविधा होगी। साथ ही इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी ट्रैक के दूसरे इलाकों में आना-जाना कर सकेंगे।
पांच करोड़ रुपये आई लागत
रेल अंडपास के निर्माण में पांच करोड़ रुपये लागत आई है। इसमें से बड़ी राशि रेलवे द्वारा खर्च की गई है और कुछ हिस्सा निगम ने चुकाया है।
पुलिया से आवागमन होगा बंद
हबीबगंज इलाके में रेलवे ट्रैक के नीचे बनाई पुलिया को बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन यहां से आवागमन को बंद कर दिया जाएगा।